नई दिल्ली. Infinix Note 40 Pro 5G और Note 40 Pro+ 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. पिछले महीने फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग की गई थी. इन नए फोन्स में इन-हाउस Cheetah X1 पावर्ड Infinix की ‘ऑल-राउंड फास्टचार्ज 2.0’ टेक्नोलॉजी दी गई है. ऐसे में दोनों ही फोन्स 20W वायरलेस MagCharge और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इनमें कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और MediaTek प्रोसेसर भी दिया गया है.
Infinix Note 40 Pro 5G की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये रखी गई है. वहीं, Infinix Note 40 Pro+ की कीमत 12GB + 256GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये रखी गई है. Inifnix Note 40 Pro 5G series को ब्लैक, टाइटन गोल्ड और विंटेज ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Infinix Note 40 Pro और Note 40 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स
Infinix Note 40 Pro+ 5G और Note 40 Pro 5G में सेम 120Hz रिफ्रेश रेट और 1300 nits ब्राइटनेस के साथ 6.78-इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां डिस्प्ले में कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है. दोनों ही फोन्स में IMG BXM-8-256 GPU के साथ MediaTek Dimensity 7020 6nm प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए Infinix Note 40 Pro series में 108MP प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. दोनों ही फोन्स में 32MP फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. Note 40 Pro+ 5G और Note 40 Pro 5G एंड्रॉयड 14-बेस्ड XOS 14 पर चलता है.
Infinix Note 40 Pro+ की बैटरी 4,600mAh की है और यहां 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. वहीं, Infinix Note 40 Pro 5G की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. दोनों ही मॉडल्स में 20W वायरलेस MagCharge मैग चार्ज सपोर्ट भी है. ये भारत के सबसे सस्ते फोन्स में से हैं, जिनमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. दोनों ही फोन्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IR सेंसर, JBL साउंड के साथ स्टीरियो स्पीकर्स, IP53 रेटिंग और डुअल माइक्रोफोन्स दिए गए हैं.
हवा से बातें करेंगी यह धांसू इलेक्ट्रिक कार, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग कीमत भी है बेहद कम।