Infinix अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन Infinix Note 30 सीरीज का हिस्सा होगा। इस फोन का नाम Infinix Note 30 5G pro होगा। चलिए जानते है Infinix Note 30 5G प्रो मोबाइल के स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Infinix Note 30 5G Pro Smartphone का शानदार डिस्प्ले
डिस्प्ले की बात की जाये तो Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FUll HD Plus डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसमें अभी डिस्प्ले के टाइप का जिक्र नहीं किया गया है। Infinix Note 30 5G smart फोन में LCD स्क्रीन देखने को मिलेंगी।
Infinix Note 30 5G Pro Smartphone का स्टोरेज
प्रोसेसर की बात की जाये तो Infinix Note 30 5G smartफोन में MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट का सपोर्ट देखा जा सकता है। इसमें 8 जीबी की रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
Infinix Note 30 5G Pro Smartphone की दमदार बैटरी
इंफीनिक्स मोबाइल में पावर के लिए तगड़ी बैटरी देखने को मिलेंगी Infinix Note 30 5G Pro Smartphone में 5000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है जिसके साथ 68 W का फास्ट चार्जर सपोर्ट देखा जा सकता है।
Infinix Note 30 5G Pro Smartphone की अमेजिंग कैमरा क्वालिटी
कैमरा क्वालिटी की बात की जाये तो Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 108 megapixel का होगा। इसमें 2 megapixel का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा AI camera मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इंफीनिक्स मोबाइल में 32 megapixel का कैमरा देखने को मिल सकता है।
Infinix Note 30 5G Pro Smartphone की कीमत
कीमत की बात करे तोInfinix Note 30 5G Pro Smartphone की 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 19,999 रुपये देखने को मिलेंगी।