Infinix भी अपने नए नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है पर हम बात कर रहे Infinix के कुछ समय पहले लॉन्च हुए शानदार स्मार्टफोन Infinix Note 30 5G के बारे में. आपको बता दे की कम दाम में इस फोन में कई खासियत है. यूज़र्स को इसमें 15,000 रुपये से कम दाम में 5000mAh की बैटरी, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 108 मेगापिक्सल कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस फोन में एक चीज़ जो आपको सबसे खास लगेगी वह ये है कि इसमें ऑडियो के लिए आपको JBL के स्टीरियो स्पीकर मिलेंगे ऐसा कम्पनी का दावा है आइये अब इसके बारे में आपको बताते है.
Infinix Note 30 5G Look and Design
Infinix Note 30 5G के लुक और डिजाइन की बात करे तो डिजाइन और लुक के ममले में बेहतरीन है आप को इंफीनिक्स ने इस पर अच्छा काम किया है। यह रियर पर मैट-फिनिश और रिफ्लेक्टिव फ्रेम के साथ आता है। बैक पर उंगलियों के निशान आसानी से नहीं पड़ते हैं। फोन हाथ में पकड़ने में थोड़ा बड़ा लगा। हालांकि, यह वजन में भारी नहीं है। कंपनी ने फोन का फ्रेम और रियर पॉलीकार्बोनेट का है जिससे फोन बहुत भारी नहीं होता। नोट 30 5G में IP53 रेटिंग भी दी गई है जो फोन को डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस बनाता है।
Infinix Note 30 5G Features
Infinix Note 30 5G के फीचर्स की बात करे तो फोन में 6.78 इंच की बड़ी FHD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। स्क्रीन के लिए कलर एडजस्ट करने से लेकर आई केयर फीचर भी दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 SoC चिपसेट दिया गया है। इस चिपसेट के साथ 5G कनेक्टिविटी दी गई है। फोन में JBL ट्यून्ड स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं। ऐसे कमाल के फीचर्स इसमें मिलते है.
Infinix Note 30 5G Camara
Infinix Note 30 5G फोन में 3 रियर कैमरा दिए हैं। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फीज के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। डे लाइट में फोटोज क्लिक करेंगे तो फोटोज शार्प और अच्छी डिटेलिंग देती है, बैटरी की बात की जाये तो इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है.
Infinix Note 30 5G Price
Infinix के इस स्मार्टफोन के कीमत कीमत की बात करे तो इस फोन के भारत में दो वेरिएंट्स उपलब्ध हैं। एक वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 14,999 रुपये में आता है। इसका दूसरा वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 15,999 रुपये में आता है।