नई दिल्ली। यदि आप खुद के लिए बहुत समय से एक बढ़िया और सस्ता फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके पास अच्छा मौका है। क्योंकि, Infinix GT 10 Pro को पहली सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। आप फोन को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट से खरीद सकेंगे। कंपनी का ये फोन 5000mAh की बड़ी बैटरी, 45W की फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और Mediatek Dimensity 8050 प्रोसेसर से लैस है। फोन को आप कई आकर्षक ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। तो आईये एक नजर डालते हैं मिलने वाले ऑफर्स पर:-
Infinix GT 10 Pro Price & Offers
स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट साइबर ब्लैक और मिराज सिल्वर के साथ आता है। अगर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो
आप इसे खरीदते समय ICICI बैंक या फिर कोटक बैंक के कार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको 2 हजार रुपये तक की छूट मिल जाएगी। Flipkart Axis Bank Card पर आपको 5 % का अनलिमिटेड कैशबैक भी मिल जायेगा। फोन को आप हर महीने ₹704 EMI ऑफर के तहत भी खरीद सकते हैं। कुछ लोग ऐसे हैं, जो एक साथ पेमेंट करने में संभव नहीं होते हैं, उनके लिए ये ऑप्शन अच्छा साबित हो सकता है। यदि आपके पास दोनों बैंक का कार्ड नहीं है तो आपको निराश होने की जरुरत नहीं है। आप एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठाकर स्मार्टफोन को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं, फोन पर ₹19,350 तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। हालांकि, इतना ऑफ आपको तभी मिलेगा जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी होगी और मॉडल भी लेटेस्ट होगा।
Infinix GT 10 Pro specifications
Infinix GT 10 Pro में FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED स्क्रीन दिया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 108-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जीटी 10 प्रो में प्रोसेसर के तौर पर डाइमेंशन 8050 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 8 जीबी LDPDR4x रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है। इसके अलावा फोन में 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। जीटी-आधारित एंड्रॉइड 13 के लिए एक्सओएस पर चलता है। इसकी मोटाई 8.1mm है और वजन सिर्फ 187 ग्राम है।