मार्केट में लांच हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, कम कीमत में बहुत कुछ।

Infinix GT 10 Pro में ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ मिलेगा गेमिंग प्रोसेसर, जिसका दाम होगा nothing फ़ोन 2 से आधा Infinix Hot 30 5G फोन इंडिया में सिर्फ 12,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। इस सस्ते मोबाइल को पेश करने के बाद अब कंपनी गेमिंग फ़ोन के साथ ट्रांसपेरेंट डिजाइन के और बढ़ रही है।

Infinix GT 10 Pro

मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि इनफिनिक्स कंपनी आपना फोन जीटी 10 प्रो लॉन्च कर दिया है। और यह स्मार्टफोन कंपनी ने इस बार नथिंग फ़ोन को धूल चटाने के लिए बनाया है। कंपनी की उम्मीद थी की सस्ते और अच्छे डिजाइन के साथ लॉन्च करे। Infinix GT 10 Pro किसी भी महंगे गेमिंग फ़ोन की तुलना में ख़फ़ी सस्ता है।

Infinix GT 10 Pro की डिजाइन

Infinix GT 10 Pro की फोटोज़ इंटरनेट पर शेयर की गई है। इस ईमेज से पता चला है कि नया इनफिनिक्स स्मार्टफोन कुछ हद तक Nothing Phone की तर्ज पर बनाया जाएगा जिसमें सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन देखने को मिलेगी। इसमें भी ग़्लिफ़ लाइट देखि है। तथा बाहर से ही फोन बॉडी के अंदर वाले पार्ट्स देखे जा सकते हैं।

Infinix GT 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Display Quality: इनफिनिक्स जीटी 10 प्रो की 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली बड़ी स्क्रीन देखने को मिल रही है। 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है।
Processor: Infinix GT 10 Pro को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1300 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च किया गया है। फोन के प्रो+ मॉडल को भी मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है।
Storage: इनफिनिक्स के इन मोबाइल्स को 8 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। वहीं फोंस में 128जीबी स्टोरेज तथा 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिलरही है।
Camera: Infinix GT 10 Pro में 108 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर देखने को मिल रहे है। फोन की फोटो में भी 108MP लिखा देखा गया है। वहीं फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Price: Infinix GT 10 Pro की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 19999 रखी गयी है

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment