नई दिल्ली. देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी की दीवानगी सिर चढ़ कर बोल रही है. बेहतर स्पेस, परफॉर्मेंस और सिटी ड्राइविंग में शानदार कंट्रोल के चलते लोग इन कारों को लेना अब खासा पसंद कर रहे हैं. ये फैमिली कार के तौर पर परफेक्ट चॉइस बन कर सामने आ गई हैं. इस सेगमेंट में अब तक टाटा, मारुति सुजुकी, ह्युंडई और किआ की कारों का बोलाबाला रहा है. वहीं इन्हीं कंपनियों में से एक की कार ऐसी भी है जो चुपचाप ही सही लेकिन तेजी से आगे बढ़ रही है. इस कार को लॉन्च हुए वैसे तो तीन साल से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन एक भी महीना ऐसा नहीं निकला जब इसने औसत से कम सेल की हो. इसको कंपनी ने एक बार फेसलिफ्ट भी कर दिया. खास बात ये है कि जहां कंपनियां अपनी कारों को सीएनजी का ऑप्शन दे रही हैं वहीं आज भी ये केवल पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ही मार्केट में अवेलेबल है. इस कार की कीमत भी एक हैचबैक से कम है और माइलेज में तो ये सभी का धूल चटाती नजर आती है.
हम यहां पर बात कर रहे हैं ह्युंडई वैन्यू की. पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आने वाली वैन्यू को शहरी इलाकों में खासा पसंद किया जा रहा है. अपने कॉम्पैक्ट बॉक्सी डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ वैन्यू की सेल तेजी से बढ़ रही है. हालात ये हैं कि इसका वेटिंग पीरियड इतना हो गया है जितना किसी नई कार के लॉन्च के दौरान होता है.
कितना है वेटिंग पीरियड
यदि आप वैन्यू को अभी बुक करवाते हैं तो आपको 30 सप्ताह यानि करीब 5 से 6 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है. ऐसा वैन्यू के लगभग हर वेरिएंट के साथ है. इसके बेस से लेकर टॉप वेरिएंट तक की खासी डिमांड है और हर महीने इसकी मांग बढ़ने के चलते वेटिंग पीरियड भी बढ़ता जा रहा है.
क्या है कीमत
वैन्यू काफी किफायती एसयूवी में से एक है और इसकी शुरुआती कीमत 7.77 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.48 लाख रुपये एक्स शोरूम बैठती है. इसकी सीधी टक्कर नेक्सॉन, किआ सोनेट और मारुति सुजुकी फॉन्क्स के साथ होती है.
नेक्सॉन को कांटे की टक्कर देने आई ये धांसू कार, तगड़े इंजन और माइलेज के साथ देखे फीचर्स।
दमदार इंजन और शानदार माइलेज
वैन्यू के इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने हाल ही में इसमें 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन का विकल्प भी दिया था. वहीं पहले से मौजूद 1.0 लीटर टर्बो और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी ये उपलब्ध है. कार के माइलेज की बात की जाए तो पेट्रोल पर ये 20 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल पर 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. कंपनी कार को 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स के साथ ऑफर करती है.
फीचर्स प्रीमियम कार से कम नहीं
वैन्यू में एक से बढ़कर एक फीचर दिए गए हैं. किसी हाई एंड एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स आपको वैन्यू में देखने को मिलेंगे. कार में कंपनी ने ADAS भी दिया है. इसी के साथ इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, चाइल्ड लॉक, एबीएस, ईबीडी, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, रियर सीट रिक्लाइनर और आर्मरेस्ट जैसे ढेरों फीचर्स आपको इसमें देखने को मिलेंगे.