मात्र 1 लाख में खरीदें Hyundai Venue की यह धासु कार, कम कीमत में मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स, अभी खरीदें।

Hyundai देश में अपनी दमदार कारो के लिए बाजार में अपनी अलग ही पैठ रखती है इसी में से हुंडई वेन्यू Hyundai Venue देश की पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों में से एक है. इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है. वेन्यू का सीधा मुकाबला टाटा नेक्सॉन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और किआ सॉनेट जैसी कारों के साथ रहता है. फीचर्स के मामले में यह क्रेटा से किसी मामले में कम नहीं है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे इस एसयूवी को सिर्फ 1 लाख रुपये में घर ला सकते हैं. आइये आपको बताते है.

Hyundai Venue आती है इतने वैरिएंट्स में और कीमत

सबसे पहले आपको इसके कीमत और वेरिएंट के बारे में बताते है तो हुंडई वेन्यू कुल 5 ट्रिम्स: E, S, S+/S(O), SX, और SX(O) में आती है. इसकी कीमत 7.68 लाख रुपये से लेकर 13.11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक हैं. हुंडई वेन्यू को 6 मोनोटोन और एक डुअल-टोन कलर ऑप्शन में बेचा जाता है. इसमें अधिकतम पांच लोगों के बैठने की क्षमता है. अगर आप लोन पर इस कार को खरीदना चाहते हैं तो 1 लाख रुपये देकर भी इसे अपना बना सकते हैं. यहां हम इसकी EMI का पूरा गणित लेकर आए हैं.

Hyundai Venue की डाउनपेमेंट और EMI प्लान

आपको बता दे की रिपोर्ट के मुताबिक अगर आप कार का बेस वेरिएंट (E Petrol) लेने जाएंगे तो ऑन रोड यह आपको 8.66 लाख रुपये का मिलेगा. अब हम मान लेते हैं कि आप इस वेरिएंट को लोन पर खरीद रहे हैं. यहां ध्यान देने वाली बात है कि डाउन पेमेंट आप अपने मुताबिक ज्यादा भी दे सकते हैं, अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर अलग होती है और लोन अवधि भी 1 से 7 साल तक चुनी जा सकती है. अब आपको एक उदहारण से समझाते है जैसा की उदाहरण के लिए हम 1 लाख रुपये (10%) का डाउन पेमेंट, 10 फीसदी ब्याज दर और 5 साल की लोन अवधि मान लेते हैं. ऐसी स्थिति में आपको हर महीने 16,275 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी. कुल लोन अमाउंट (7.66 लाख रुपये) के लिए आप 2.1 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाएंगे.

Hyundai Venue का पावरफुल इंजन

नई Hyundai Venue की बात करें तो कंपनी ने इसमें क्रेटा का इंजन इस्तेमाल किया है, इसमें अब 4 सिलिंडर का 1.5 लीटर सीआरडीआई टर्बो डीजल इंजन शामिल किया है. ये इंजन 115 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन पहले से और भी ज्यादा पावरफुल हो गया है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुटल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. हालांकि क्रेटा में ये इंजन 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी उपलब्ध है.

Hyundai Venue के फीचर्स भी है धकाधक

बात करे फीचर्स की तो वेन्यू में 8-इंच टचस्क्रीन, एयर प्यूरिफायर, 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay और सनरूफ मिलता है. इसमें कनेक्टेड कार टेक, ऑटो एसी, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, वायरलेस फोन चार्जिंग और कूल्ड ग्लोवबॉक्स की भी सुविधा है

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment