Hyundai Stargazer: हुंडई मोटर ने इंडियन मार्केट में एसयूवी सेगमेंट में सबसे सस्ती एक्सटर के साथ ही वेन्यू, क्रेटा, अल्कजार और टुसों के साथ ही आयोनिक 5 और कोना जैसी गाड़ियां पेश की हैं, लेकिन 7 सीटर किफायती एमपीवी सेगमेंट में कंपनी की मौजूदगी नहीं है। ऐसे में समय-समय पर खबरें आती रही हैं कि आने वाले समय में स्टारगेजर नाम से सस्ती 7 गाड़ी आ सकती है। हुंडई स्टारगेजर अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी और किआ मोटर्स के साथ ही टोयोटा, रेनो और महिंद्रा समेत अन्य कंपनियों से मुकाबला करेगी। माना जा रहा है कि अगले साल सबसे पहले क्रेटा फेसलिफ्ट करने के बाद हुंडई आने वाले समय में स्टारगेजर भी लॉन्च कर सकती है।
इतनी कम कीमत में लॉन्च हुआ Lava का शानदार फोन, iPhone जैसे फीचर्स मिलेंगे वो भी इतने सस्ते में।
केबिन स्पेस होगा जबरदस्त
हुंडई स्टारगेजर 3 कतारों वाली एमपीवी होगी, जिसकी व्हीलबेस भी काफी ज्यादा होगा और इसकी लंबाई 4.5 मीटर से ज्यादा हो सकती है। स्टारगेजर में केबिन स्पेस काफी ज्यादा होगा। इस एमपीवी में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन के साथ ही 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी देखने को मिल सकता है, जो कि क्रमश: 113 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 145 एनएम टॉर्क के साथ ही 130 से ज्यादा बीएचपी की पावर और 250 न्यूटर मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस एमपीवी को 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
लुक और फीचर्स कैसे
हुंडई स्टारगेजर को किआ कारेन्स वाले एसपी2 प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया जा सकता है। लुक की बात करें तो हुंडई स्टारगेजर में स्प्लिट हेडलैंप, नई ग्रिल, एलईडी डीआरएल और स्लॉपिंग रूफलाइन के साथ ही शार्क फिन एंटिना देखने को मिलेंगे। इस एमपीवी में अच्छा डैशबोर्ड, बाकी किफायती एमपीवी के मुकाबले बेहतर इंटीरियर, वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, 6 एयरबैग्स और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) समेत और भी काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हो सकते हैं।