Hyundai Santa Fe : अगर आप नई एसयूवी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप कुछ दिन और इंतजार कर सकते हैं और शानदार फीचर्स वाली कार घर ला सकते हैं। क्योंकी Hyundai अपनी नई एसयूवी कार Hyundai SantaFe लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कार में ग्राहकों को एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स और दमदार पावरट्रेन भी देखने को मिलेगा। मार्केट में लॉन्च होने के बाद यह कार टोयोटा फॉर्च्युनर एमजी हेक्टर जैसी कारों को टक्कर देने वाली है। यह कार पहले भारतीय मार्केट में लॉन्च की गई थी लेकिन बाद में बंद कर दी गई। अब कंपनी एक बार फिर इस कार को नए रंग में लॉन्च करने जा रही है।
नई Hyundai SantaFe कार में प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही यह जबरदस्त पावर और लुक के साथ आएगा। इस कार में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। हुंडई की नई कार का लुक रेंज रोव्हर जैसा है। नई हुंडई SantaFe में ज्यादा केबिन स्पेस मिलेगा। यह पिछले मॉडल से ज्यादा लंबी और ऊंची भी होगी। इसमें फ्लैट बोनट भी मिलता है। कार के फ्रंट में चौकोर हेडलैंप हैं और अब इसमें एच-आकार के सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लैंप भी हैं।
कंपनी ने कार में 2.5 लीटर चार सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। इसमें नॉन-टर्बो इंजन की भी सुविधा होगी। इसके साथ ही इस नई हुंडई एसयूवी में 22 इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलेंगे। डाइमेंशन की बात करें तो इस कार की लंबाई करीब 5 मीटर होगी। इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और फ्री रियर सस्पेंशन भी मिलेगा। इसके साथ ही क्रूज़ कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, ADAS, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, एयरबैग, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ी टचस्क्रीन जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुई honda की इलेक्ट्रिक कार, लुक के साथ रेंज भी मिलेंगी जबरदस्त।