Hyundai i20 N Line: हुंडई ने अपनी i20 N Line हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन इंट्रोड्यूस कर दिया है। इसमें कई कमाल के फीचर को ऑफर किया गया है। कंपनी की तरफ से इसमें स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की गई है।
Hyundai i20 N Line: नए 17-इंच के अलॉय व्हील
2023 वाले मॉडल के मुकाबले में इसके अंदर माइनर अपडेट ऑफर किए गए हैं। इसमें नए 17-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं, ब्लैक फिनिश के साथ। N Line स्पेसिफिक एलिमेंट फ्रंट और रियर बंपर पर मिलेंगे, स्पोर्टी लुक देने के लिए।
Redmi के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, सस्ती कीमत में मिलेंगे शानदार फीचर्स जानिए इसके ऑफर्स।
ऑल ब्लैक थीम मिलेगी
इंटीरियर में भी कोई बड़े बदलाव नहीं हुए हैं। पहले की तरह ऑल ब्लैक थीम मिली है रेड एक्सेंट के साथ। साथ ही में एनहांस LED एंबिएंट लाइटिंग इंट्रोड्यूस्ड की गई है पूरे केबिन में। इसमे 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो चार्ज इंजन मिलेगा।
इंगेजिंग ड्राइविंग एक्सपीरियंस
परफॉर्मेंस के मामले में ज्यादा इंगेजिंग ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलेगा, अगर इसे स्टैंडर्ड i20 से कंपेयर करें। इसमें ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक दी गई है, जिसकी हेल्प से स्टॉपिंग पावर बढ़ जाएगी। भारत में इसकी कीमत 10 लाख से शुरू हो सकती है।