Hyundai i20 N Line: हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) ने देश के वाहन बाजार में अपनी नई कार हुंडई आई20 एन लाइन (Hyundai i20 N Line) को लॉन्च किया है। आपको बता दें कि एन-लाइन मॉडल परफॉर्मेंस फोकस्ड होते हैं। ऐसे में यह कार बेहतर परफॉरमेंस के साथ बाजार में आई है। इस कार की मार्केट में शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है।
इसमें आपको मैनुअल और DCT गियरबॉक्स के साथ N6 और N8 वेरिएंट देखने को मिल जाएंगे। जिसमें MT N6 की कीमत 9.99 लाख रुपये और MT N8 की कीमत 11.21 लाख रुपये रखी गई है। इसके DCT N6 की कीमत 11.09 लाख रुपये और DCT N8 की कीमत 12.31 लाख रुपये तय की गई है।
कंपनी ने अपनी इस नई कार में कई कलर ऑप्शन्स ऑफर किए हैं। जिसमें थंडर ब्लू, एबिस ब्लैक (न्यू), टाइटन ग्रे, स्टारी नाइट, एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट और एबिस ब्लैक रूफ के साथ थंडर ब्लू जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं। इसके फ्रंट ग्रिल पर आपको N ब्रांडिंग देखने को मिलेगी। यह कार 16 इंच के व्हील के साथ आती है।
Hyundai i20 N Line के इंजन की डिटेल्स
हुंडई आई20 एन लाइन (Hyundai i20 N Line) कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। जिसकी क्षमता 118bhp की अधिकतम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
Hyundai i20 N Line के फीचर्स की डिटेल्स
कंपनी ने अपनी इस कार में सेफ्टी पर काफी ध्यान दिया है। इसके लिए इसमें आपको 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) हाईलाइन, ऑल डिस्क ब्रेक और ऑटो हेडलैम्प के साथ ही 35 स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिल जाते हैं। इसमें सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ 3-पॉइंट सीटबेल्ट सेफ्टी भी उपलब्ध कराई गई है।