देश में भले ही कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री तेजी से बढ़ रही हो, लेकिन हैचबैक सेगमेंट आज भी सबसे ज्यादा बिकने वाला बना हुआ है। अगस्त की सेल्स रिपोर्ट इस तथ्य की पुष्टि करती है। हालांकि कंपनियों का पूरा ध्यान कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट पर है, फिर भी हैचबैक सेगमेंट में लगातार नई कारें लॉन्च हो रही हैं। शहरों में हैचबैक कारें अभी भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं क्योंकि ये माइलेज में बेहतर होती हैं और छोटी फैमिलीज के लिए परफेक्ट विकल्प साबित होती हैं। सिटी ट्रैफिक में इन्हें चलाना भी आसान होता है।
मारुति सुजुकी की कारें इस सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली रही हैं। Swift और Baleno जैसी गाड़ियों का मुकाबला आज तक कोई दूसरी कंपनी नहीं कर पाई थी। लेकिन अब एक नई कार ने बाजार में दस्तक दे दी है, जो इन दोनों कारों के लिए एक बुरा सपना साबित हो सकती है।
Hyundai i20 फेसलिफ्ट: नए डिजाइन और फीचर्स के साथ
यहां हम बात कर रहे हैं Hyundai i20 फेसलिफ्ट की। कंपनी ने इस कार को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। इसका डिजाइन पूरी तरह से नया है और इसे यूरोपियन मॉडल की तरह तैयार किया गया है। कार में बेहतरीन फीचर्स शामिल किए गए हैं। आई20 में अब पहले से ज्यादा पावरफुल और पैपी इंजन दिया गया है।
डिजाइन में बदलाव
कार में नया फ्रंट ग्रिल और बंपर दिया गया है। एलईडी डीआरएल के साथ ट्राइएंगुलर एलईडी हैडलैंप्स भी नए हैं। रियर में सिल्वर स्किड प्लेट के साथ डुअल टोन बंपर दिया गया है। 16 इंच के नए अलॉय व्हील्स भी कार में शामिल हैं।
प्रीमियम इंटीरियर
नई आई20 का इंटीरियर काफी प्रीमियम है। इसमें डुअल टोन थीम, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एम्बिएंट लाइटिंग, टीपीएमएस और हुंडई के ब्लूलिंक कनेक्टिविटी सूट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, 6 एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर और टीपीएमएस जैसी सेफ्टी फीचर्स भी शामिल हैं।
Maruti की इन पापुलर कारों पर मिल रही भारी छूट, जबरदस्त ऑफर्स में घर लाइए Maruti की ये कारें।
कीमत और वेरिएंट्स
* i20 Era MT: ₹6.99 लाख
* i20 Magna MT: ₹7.70 लाख
* i20 Sportz MT: ₹8.33 लाख
* i20 Sportz IVT: ₹9.38 लाख
* i20 Asta MT: ₹9.29 लाख
* i20 Asta (O) MT: ₹9.98 लाख
* i20 Asta (O) IVT: ₹11.01 लाख
(सभी कीमतें एक्स-शोरूम)
नया इंजन
आई20 में पहले आने वाले 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया गया है। अब इसमें 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82 बीएचपी की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी उपलब्ध है। कंपनी ने इसे 7 वेरिएंट्स में ऑफर किया है।
नई Hyundai i20 फेसलिफ्ट निश्चित रूप से हैचबैक सेगमेंट में अपनी जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है और मौजूदा प्रतिस्पर्धियों के लिए एक बड़ी चुनौती पेश कर सकती है।