एडवांस्ड फीचर्स से ग्राहकों का दिल जीतने आई Hyundai की धांसू कार, जबरदस्त माइलेज के साथ मिलेंगे स्टेंडर्ड फीचर्स।

Hyundai Grand Nios i10 Finance Plan. देश की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमाक कार कंपनी Hyundai Motors है, जो मारुती को कढ़ी टक्कर दे कर अपनी कार को सेल कर रही है, वही हाल ही में आई हैचबैक हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios) मारुती के10 को काफी पीछे छोड़ रही है। पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ स्पेसिफिकेशन में आने वाली ये कार कंपनी की सबसे कम कीमत वाली कार है। जिससे ग्राहकों को फाइनेंस प्लान मिल रहा है।

हुंडई अपने कारों में एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस करती है, जिससे आप भी नई हैचबैक हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios) को पंसद करते हैं तो यहां पर हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस की डिटेल के साथ इसे खरीदने का डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान पर नजर डाल सकते हैं।

हुंडई ग्रैंड नियोस आई 10 कीमत

डई ग्रैंड आई10 नियोस (Hyundai Grand i10 Nios) के बेस वेरिएंट के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 5,68,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर बढ़कर 6,29,223 रुपये हो जाती है। हालांकि ग्राहकों कंपनी आसान सा प्लान ऑफर कर रही है।

हुंडई ग्रैंड एनआईओएस फाइनेंस प्लान

हर ओर से बढ़ते कंपटीशन को देखते हुए सभी कार मेकर कंपनियों ने कुछ अलग करके भारतीय मार्केट में आगे बढ़ाना चाह रही है। जिससे यहां पर ग्राहकों के लिए हम यहां पर खास प्लान ऑफर लाए हैं, जिससे ये कार आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर भी मिल जाएगी।

यहां पर ऑनलाइन कैलकुलेटर फाइनेंस प्लान के तहत, 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर भी मिल जाएगी। हालांकि ये डाउन पेमेंट ज्यादा करते हैं तो मंथली ईएमआई और भी कम हो जाएगी।

वही 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर बैंक इस कार पर 5,29,223 रुपये तक का लोन जारी कर सकता है, उसके बाद हर महीने 11,192 रुपये की मंथली ईएमआई अगले 5 साल तक जमा करनी होगी। आप को बता दें कि बैंक लोन पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस का इंजन और माइलेज

कंपनी ने नई हैचबैक हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस में 1197 सीसी का 81.80 बीएचपी की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि इसमें कंपनी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया है, कंपनी का माइलेज को लेकर दावा है कि ये ग्रैंड आई10 नियोस 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है, जोकि ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment