Hyundai कंपनी ने हाल ही में अपनी सबसे सस्ती माइक्रो एसयूवी Exter को लांच कर दिया है. हुंडई ने इस SUV को टाटा पंच और मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स जैसी पॉपुलर एसयूवी से मुकाबले में बनायीं है. जिसमे आपको काफी लक्ज़री लुक और दमदार इंजन देखने को मिल जायेगा। इसी वजह से लॉन्च होने के एक महीने के अंदर 50 हजार से ज्यादा बुकिंग पाने एक्सटर की पहले महीने में 7000 यूनिट ग्राहकों को डिलीवर की जा चुकी है। तो हम आपको एक्सटर के ईएक्स और एस पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स की ईजी फाइनैंस डिटेल्स बताने जा रहे हैं।
Hyundai Exter SUV का दमदार इंजन
Hyundai Exter SUV में आपको दमदार इंजन देखने को मिल जायेगा। जिसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (ई20 फ्यूल रेडी) 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5एमटी) और स्मार्ट ऑटो एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा यह एसयूवी 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन के साथ भी आती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है
Hyundai Exter SUV के वैरिएंट और माइलेज
Hyundai Exter के भारतीय बाजारों में कई सारे वैरिएंट लांच किये है जिसमे EX, S, SX, SX (O) और SX (O) Connect जैसे ट्रिम लेवल के कुल 17 वेरिएंट्स में बेचा जाता है, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 6 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये तक है। यह एसयूवी पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन में है और इसकी माइलेज 19.4 kmpl से लेकर 27.1 km/kg तक है।
Hyundai Exter SUV के क्वालिटी फीचर्स
आईये जानते है Hyundai Exter में मिलने वाले फीचर्स के बारे में इसमें डुअल कैमरा से लैस डैशकैम, सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, वॉयस कमांड वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ और बड़ी टचस्क्रीन समेत काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।
Hyundai Exter SUV की कीमत
Hyundai Exter की कीमत की बात करे तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.27 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 8,25,872 रुपये है। एक्सटर एस मैनुअल पेट्रोल को अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट के बाद फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 7,25,872 रुपये लोन लेना होगा। लोन की अवधि अगर 5 साल तक की है और लोन 9 पर्सेंट की ब्याज दर पर मिलता है तो फिर अगले 60 महीनों तक के लिए आपको 15,068 रुपये मासिक किस्त के रूप में चुकाने होंगे। एक्सटर एस वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर करीब 1.8 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे।