Tata Punch को छोड़! ग्राहक खरीद रहे ये सस्ती SUV, मात्र 5.99 लाख में जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ।

Hyundai Exter को आधिकारिक तौर पर इंडियन मार्केट में पेश कर दिया है। यह एक छोटी SUV रहने वाली है जिसकी बेस वैरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये तय की गई है। Hyundai Exter SUV भारतीय बाजार में मौजूद सभी Hyundai SUV में सबसे छोटी है और इस बॉडी टाइप में ब्रांड की सबसे सस्ती कार बन गई है।

Hyundai ने लांच की Tata Punch के टक्कर की धांसू SUV

New Hyundai Exter SUV को भारतीय मार्केट में 5 वैरिएंट्स में उतारा गया है। जो क्रमशः EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट में आती है। अभी तक इस SUV की 11000 से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी है। इसका मार्केट में CNG मॉडल भी लांच हो चूका है जिसके माइलेज ज्यादा रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

New Hyundai Exter SUV का लुक और डिज़ाइन है काफी यूनिक

New Hyundai Exter SUV के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें DRL और टेल लैंप के लिए एच-शेप के एलईडी ट्रीटमेंट के साथ आती है। कार में फ्लेयर्ड व्हील आर्च, 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट, रूफ रेल्स और चारों ओर मोटी बॉडी क्लैडिंग भी है।

New Hyundai Exter SUV में मिलेगी एडवांस फीचर्स की भरमार

New Hyundai Exter SUV में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो इसमें एक्सटर एक ऑल-ब्लैक केबिन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, Apple कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, कई भाषाओं में वॉयस-एक्टिवेटेड कमांड और ओटीए अपडेट के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग, फैक्ट्री-फिटेड डैशकैम और बिना चाबी वाली एंट्री भी मिलती है।

New Hyundai Exter SUV के सेफ्टी फीचर्स

New Hyundai Exter SUV की सेफ्टी की बात करे तो इसमें ईएससी, हिल असिस्ट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एबीएस, 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, आईएसओफिक्स और रियर पार्किंग सेंसर और कैमरे जैसे 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स इसमें शामिल हैं। जो की आपको ड्राइविंग को काफी ज्यादा सेफ बनाती है।

New Hyundai Exter SUV में मिलता है Punch से ज्यादा पावर वाला इंजन

New Hyundai Exter SUV के इंजन की बात करे इसमें 1.2-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो पेट्रोल पर चलने पर 83bhp और 114NM जेनरेट करता है। सीएनजी के साथ, पावर 69bhp और 95.2NM तक कम हो जाता है। एसयूवी का पेट्रोल वर्जन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या एएमटी के ऑप्शन के साथ आता है। जबकि सीएनजी वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। एएमटी वर्जन में पैडल शिफ्टर्स से भी मिलते हैं।

New Hyundai Exter SUV वैरिएंट्स की कीमत

New Hyundai Exter SUV की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 5,99,900 रुपये से 9,31,990 रुपये के बीच होने वाली है। New Hyundai Exter SUV के स्मार्ट ऑटोमैटिक वेरिएंट्स की कीमत 7,96,980 रुपये से शुरू होती है और एक्सटर सीएनजी की शुरुआती कीमत 8,23,990 रुपये है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment