Hyundai Exter: रिसेंटली हुंडई कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी Exter गाड़ी को लांच किया है। इस गाड़ी की कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू होती है और यह गाड़ी हुंडई ग्रैंड i10 और हुंडई वेन्यू के बीच बेची जा रही है और अब इस गाड़ी ने नया माइलस्टोन हासिल किया है।
Hyundai Exter: 65 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है
हुंडई कंपनी की सब 4 मीटर SUV Exter की जो बुकिंग है वह 8 मई 2023 से शुरू हुई थी और इस गाड़ी को 1 महीने के अंदर 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिली और जो नया माइलस्टोन अचीव किया है, वह यह है कि गाड़ी की 65 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है।
जुलाई 2023 में 7,000 से ज्यादा यूनिट बीके
इस गाड़ी के जुलाई 2023 वाले महीने में 7,000 से ज्यादा यूनिट बीके है। इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी टाटा पंच को कड़ी टक्कर देती है क्योंकि इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं और डबल डैशकैम जैसा फीचर भी कंपनी की तरफ से ऑफर किया गया है।
गाड़ी की माइलेज 19 kmpl तक की है
इस गाड़ी में 1197cc का इंजन दिया गया है जो 67bhp से लेकर 81bhp की पावर बनाता है और यह गाड़ी मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में ऑफर की जाती है। गाड़ी की माइलेज 19 kmpl तक की है और यह गाड़ी पेट्रोल और CNG में ऑफर की जाती है।