Hyundai Exter: देश के एसयूवी बाजार में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) ने काफी कम समय में अपनी एक अलग ही जगह बना ली है। आपको बता दें कि हुंडई एक्सटर कंपनी की एक मिड साइज एसयूवी है। जो देखने में काफी आकर्षक है। इस एसयूवी में आपको ज्यादा बूट और केबिन स्पेस देखने को मिल जाता है। कंपनी ने इसमें पॉवरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है। जो ज्यादा पावर और टॉर्क बनाता है।
इस एसयूवी के बेस मॉडल की भारतीय वाहन बाजार में एक्सशोरूम कीमत 5,99,990 रुपये रखी गई है। ऑन रोड यह कीमत 6,70,812 रुपये हो जाती है। आगा आप भी इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं। तो आपको 6.70 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। लेकिन अगर आप चाहें तो इसे 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर भी खरीद सकते हैं। जी हाँ, कंपनी अपनी इस एसयूवी पर आकर्षक फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है। जिसके बारे में हम इस रिपोर्ट में बात करेंगे।
Hyundai Exter पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान की डिटेल्स
हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) बाजार में मौजूद एक जबरदस्त एसयूवी है। इसके बेस मॉडल को खरीदने के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से बैंक 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 5,70,812 रुपये का लोन दे देती है। यह लोन आपको 5 वर्ष की अवधि के लिए दिया जाता है और इसे हर महीने 12,072 रुपये की मंथली ईएमआई देकर चुका सकते हैं। आपको बता दें कि लोन मिल जाने के बाद महज 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर यह एसयूवी आपकी हो सकती है।
Hyundai Exter के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने अपनी एसयूवी हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) में 1197cc का इंजन दिया है। जिसकी 6000 आरपीएम पर 81.80 बीएचपी की पावर के साथ ही 4000 आरपीएम पर 113.8 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की है। इसके साथ कंपनी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर कर रही है। इस एसयूवी के माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसमें 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है।