6 लाख की कार मात्र 1 लाख में खरीदें, कंटाप लुक और शानदार फीचर्स के साथ ढूंढने पर भी नहीं मिलेंगी ऐसी कार।

Hyundai अपनी दमदार कारो के लिए जानी जाती है ऐसे में हुंडई ने हाल ही में अपनी माइक्रो एसयूवी एक्सटर (Hyundai Exter) को लॉन्च किया है. मार्केट में इस एसयूवी का सीधा मुकाबला टाटा पंच से है. लॉन्च होते ही ये एसयूवी पहले महीने ही 7,000 यूनिट्स बिक गई है. ग्राहकों को इसके बेस मॉडल से ही मिलने वाले 6 एयरबैग जैसे कई स्टैंडर्ड फीचर्स खूब पसंद आ रहे हैं. इसके अलावा, ऊपर के वेरिएंट में डुअल कैमरा से लैस डैशकैम, वॉयस कमांड वाला इलेक्ट्रिक सनरूफ और बड़ी टचस्क्रीन समेत कई फीचर्स हैं. अगर आप भी एक्सटर को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम आपको इसके फाइनेंस ऑप्शन के बारे में बताएंगे. आइये जानते है इसके बारे में…

Hyundai Exter के वेरिएंट और कीमत की जानकारी

आपको बता दे की हुंडई एक्स्टर को सात वेरिएंट EX, EX(O), S, S(O), SX, SX(O) और SX(O) में लाया गया है. एक्स्टर को 6 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है. वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 10 लाख रुपये तक जाती है. यह माइक्रो एसयूवी 6 मोनोटोन और 3 डुअल टोन एक्सटीरियर पेंट में उपलब्ध है. लॉन्च होने के सिर्फ एक महीने के भीतर इसे 50,000 यूनिट्स की बुकिंग मिल गई है.

Hyundai Exter की डाउन पेमेंट और EMI का प्लान के बारे में

इसको घर लाने के बारे में बात करे तो हुंडई एक्सटर का सबसे सस्ता वेरिएंट एक्सटर EX है जो कि बेस वेरिएंट है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है. यह आपको ऑन-रोड करीब 6,67,363 रुपये की पड़ेगी. अगर आप इस वेरिएंट के लिए 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको 5,67,363 रुपये का लोन लेना होगा. अगर आप EMI की अवधि 5 साल रखते हैं तो आपको बैंक से लोन 9.50 प्रतिशत की ब्याज दर पर मिल जाएगा. इस हिसाब से आपको 11,916 रुपये की EMI हर महीने चुकानी होगी. वहीं 5 साल बाद आप कार के लिए कुल 7,14,960 रुपये चुकाएंगे, जिसमें 1,47,597 रुपये की राशि ब्याज की होगी.

Hyundai Exter का लुक भी है एक दम कंटाप

Hyundai Exter के फ्रंट लुक की बात करें तो इसमें स्क्वॉयर शेप की हाउजिंग में हेडलैंप दिए गए हैं, इसके अलावा फ्रंट बंपर को सामने की तरफ से पियानो ब्लैक कलर के पैरामेट्रिक ग्रिल से सजाया गया है. ये ग्रिल आपको काफी हद तक हुंडई की कुछ इलेक्ट्रिक कारों की भी याद दिलाएंगे. इसके अलावा ‘H’ शेप में डे-टाइम-रनिंग लाइट्स इसे और भी बॉक्सी लुक देते हैं. फ्रंट फ्रेंडर को ब्रॉड किया गया है, जिससे सामने का हिस्सा काफी स्पोर्टी दिखता है. साइड प्रोफाइल में 15 इंच के डायमंड कट् अलॉय व्हील के उपर ब्लैक व्हील आर्क और साइड मे प्लास्टिक क्लैडिंग पूरे एसयूवी को कवर करते हैं. एक्सटर का पिछले हिस्से को थोड़ा मेसी बनाया गया है, यहां पर भी आपको ‘H’ शेप में LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा फ्रंट की ही तर्ज पर रियर सेक्शन में भी पियानो ब्लैक टेक्सचर पीछे की तरफ लोगो के नीचे दिया गया है.

Hyundai Exter में मिलते दमदार फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो हुंडई एक्सटर में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 4.2-इंच का ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है. यह अपने सेगमेंट की पहली ऐसी कार है जिसमें वॉइस इनेबल्ड इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा रहा है. इसके अलावा कार में डुअल कैमरा डैशकैम, 6 एयरबैग स्टैंडर्ड, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, टीपीएमएस, थ्री पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड फीचर्स के तौर पर दिए जा रहे हैं. एक्सटर 60 कनेक्टेड कार फीचर्स से लैस है

Hyundai Exter का पावरफुल इंजन और माइलेज

हुंडई एक्सटर में 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 6000 आरपीएम पर 81 बीएचपी की पॉवर और 4000 आरपीएम पर 114 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इसे सीएनजी वर्जन में भी पेश किया है. सीएनजी में यह इंजन 68 बीएचपी की पॉवर और 95 एनएम का टॉर्क देता है. एक्सटर में मैनुअल ऑटोमैटिक दोनों तरह के गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 19 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट लगभग 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment