भारत में अभी suv का चलन बढ़ गया है. देश में एसयूवी के कई रूप देखने को मिल रहे हैं और सबसे तेजी से कॉम्पैक्ट और मिनी सेग्मेंट मशहूर हो रहा है. वजह जाहिर है, कम कीमत, बेहतर माइलेज और स्पोर्टी लुक सब कुछ एक साथ. इसी सेग्मेंट में हुंडई ने भी दस्तक देते हुए हाल ही में अपनी सबसे किफायती एसयूवी Hyundai Exter को लॉन्च किया है, इस सेग्मेंट में अब तक Tata Punch का जलवा था. हालांकि, इस सेग्मेंट में निसान मैग्नाइट, रेनो किगर और हालिया लॉन्च मारुति फ्रोंक्स जैसे मॉडल पहले से ही मौजूद हैं. लेकिन प्राइस, फीचर्स और लुक के मामले में पहली बार टाटा पंच को सीधी टक्कर मिल रही है आइये जानते है इसके बारे में.
Hyundai Exter का दबंग लुक
Hyundai Exter के फ्रंट लुक की बात करें तो इसमें स्क्वॉयर शेप की हाउजिंग में हेडलैंप दिए गए हैं, इसके अलावा फ्रंट बंपर को सामने की तरफ से पियानो ब्लैक कलर के पैरामेट्रिक ग्रिल से सजाया गया है. ये ग्रिल आपको काफी हद तक हुंडई की कुछ इलेक्ट्रिक कारों की भी याद दिलाएंगे. इसके अलावा ‘H’ शेप में डे-टाइम-रनिंग लाइट्स इसे और भी बॉक्सी लुक देते हैं. फ्रंट फ्रेंडर को ब्रॉड किया गया है, जिससे सामने का हिस्सा काफी स्पोर्टी दिखता है. साइड प्रोफाइल में 15 इंच के डायमंड कट् अलॉय व्हील के उपर ब्लैक व्हील आर्क और साइड मे प्लास्टिक क्लैडिंग पूरे एसयूवी को कवर करते हैं. एक्सटर का पिछले हिस्से को थोड़ा मेसी बनाया गया है, यहां पर भी आपको ‘H’ शेप में LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स देखने को मिलते हैं. इसके अलावा फ्रंट की ही तर्ज पर रियर सेक्शन में भी पियानो ब्लैक टेक्सचर पीछे की तरफ लोगो के नीचे दिया गया है.
Hyundai Exter का तगड़ा माइलेज और इंजन
इंजन का देखा जाये तो Hyundai Exter को कंपनी ने कुल 3 अलग-अलग पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया है, जिसमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (ई20 फ्यूल रेडी) 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5एमटी) और स्मार्ट ऑटो एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स दिया गया है. इसके अलावा यह एसयूवी 1.2 लीटर बायो-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन के साथ भी आती है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 19 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट लगभग 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
Hyundai Exter के धमाकेदार फीचर्स
फीचर्स की बात करे तो Hyunda Exter के बेस वेरिएंट में EBD के साथ ABS, कीलेस एंट्री, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, फ्रंट पावर विंडो, रियर हेडरेस्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर्स, LED टेल-लैंप, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल AC और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं इसके टॉप वेरिएंट में ब्लूलिंक टेक के साथ 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, डैशकैमरा (डुअल कैमरा के साथ), आगे और पीछे मडगार्ड, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स, एम्बीएंड साउंड, Alexa के साथ होम-टू-कार फीचर, वायरलेस चार्जर, रियर वाइपर और वॉशर, सनरूफ (वॉयस इनेबल्ड), क्रूज कंट्रोल (केवल पेट्रोल में), ISOFIX माउंट (बच्चे के लिए सीट), पैडल शिफ्टर (केवल ऑटोमेटिक में), 4 स्पीकर, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग विंग मिरर (केवल ऑटोमेटिक में), इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल विंग मिरर, रियर पार्सल ट्रे, डे/नाइट IRVM जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Hyundai Exter के झन्नाटेदार सेफ्टी फीचर्स
आपको बता दे की कंपनी का दावा है कि इसमें 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जिनमें से 26 स्टैंडर्ड फीचर्स शामिल हैं. इतना ही नहीं, इस एसयूवी में 20 ऐसे फीचर्स दिए जा रहे हैं जिनको लेकर कंपनी का दावा है कि ये सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिलेंगे. इनमें ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), VSM (व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट) और HAC (हिल असिस्ट कंट्रोल) शामिल हैं. इसके अलावा हुंडई एक्सटर में 6 एयरबैग, 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर (सभी सीटों के लिए), कीलेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, ESS, बर्गलर अलार्म और कई अन्य फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है. जैसी सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी मिलते हैं.
Hyundai Exter की कीमत
अब बात कर लेते हैं बजट की, यानी कि कीमत- Hyundai Exter को कंपनी ने कुल पांच वेरिएंट्स मे पेश किया है. जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.32 लाख रुपये तक जाती है. इसका CNG वेरिएंट दो ट्रिम में आता है, जिसकी कीमत 8.24 लाख रुपये और 8.97 लाख रुपये है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट 7.97 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाता है.