नई दिल्ली. हुंडई ने एक्सटर (Hyundai Exter) माइक्रो एसयूवी को टाटा पंच (Tata Punch) के टक्कर में उतारा था. हालांकि, बिक्री के मामले एक्सटर पंच से पिछड़ती हुई नजर आ रही है. अगस्त 2023 की सेल्स को देखें तो पंच की बिक्री एक्सटर से लगभग दोगुनी रही. पिछले महीने टाटा पंच की 14,523 यूनिट्स बिकीं, वहीं एक्सटर की केवल 7,430 यूनिट्स ही बिक पाई. जुलाई में भी पंच की थोक बिक्री एक्सटर की तुलना में बेहतर थी. महीने के दौरान, एक्सटर की 7,000 यूनिट्स के मुकाबले पंच की 12,019 यूनिट्स का डिस्पैच किया गया था.
टाटा पंच और हुंडई एक्सटर एंट्री-लेवल एसयूवी सेगमेंट में दो सबसे प्रमुख पेशकश हैं. सेगमेंट के अन्य वाहनों की बात करें तो, Kiger और Magnite जैसे मॉडलों का प्रदर्शन इनके मुकाबले कमजोर रहा. पंच और एक्सटर दोनों को एक जैसे प्राइस सेगमेंट में उतारा गया है. जहां पंच की कीमत 5,99,900 रुपये से 10,09,900 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, वहीं एक्सटर की कीमत 5,99,999 रुपये से 10,09,990 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
15,000 के अन्दर खरीदें ये दो लेटेस्ट स्मार्टफोन, जो लुक और फीचर्स में सेम, देखे स्पेसिफिकेशन।
टाटा पंच के स्पेसिफिकेसंस
टाटा पंच 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन से लैस है, जो 88 बीएचपी की पॉवर और 115 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके ट्रांसमिशन विकल्प के रूप में 5-स्पीड एमटी और 5-स्पीड एएमटी प्रदान करता है. पंच का CNG वैरिएंट भी उपलब्ध है, जो 73 बीएचपी की पॉवर और 103 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसे केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में पेश किया गया है. पंच के पेट्रोल MT में 20.09kmpl और पेट्रोल AMT में 18.8kmpl का माइलेज मिलता है. वहीं CNG MT में यह कार 26.99km/kg का माइलेज देती है.
हुंडई एक्सटर भी नहीं है कम
दूसरी ओर, हुंडई एक्सटर 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन से लैस है, यह इंजन 83 बीएचपी की पॉवर और 113.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है. इसे सीएनजी वर्जन में भी पेश किया गया है, जो 69पीएस पॉवर और 95.2 एनएम टॉर्क जनरेट करता है, लेकिन यह केवल 5-स्पीड एमटी के साथ आता है. एक्सटर के पेट्रोल MT में 19.4kmpl, पेट्रोल AMT में 19.2kmpl और CNG MT में 27.1km/kg का माइलेज मिलता है.