32Kmpl माइलेज के साथ Maruti को टक्कर देने आई ये धांसू कार, 6 एयरबैग की सेफ्टी के साथ खरीदें मात्र 6 लाख रुपए।

नई दिल्ली. दुनिया भर में एसयूवी गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है. वहीं शहरी इलाकों की बात की जाए तो माइक्रो और कॉम्पैक्ट एसयूवी को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. अब तक एडवेंचर व्हीकल या यूटिलिटी व्हीकल के तौर पर देखी जाने वाली ये गाड़ियां अब फैमिली कार बन चुकी हैं. खासकर न्यूक्लियर, यानी छोटी फैमिलीज के लिए. इसी को देखते हुए कंपनियां भी अपनी नई गाड़ियां लगभग हर महीने लॉन्च कर रही हैं. अभी तक माइक्रो एसयूवी सेगमेंट की बात की जाए तो टाटा पंच (Tata Punch) ने बाजार में तहलका मचा रखा था. वहीं कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी की हाल ही में लॉन्च हुई फॉन्‍क्स ने इतनी तेजी से बढ़त ली कि दो महीने के अंदर ही ये कार टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में पहुंच गई. लेकिन बाजार में अब ऐसी कार भी लॉन्च हो गई है जिसने न केवल पंच को कड़ी टक्कर दी है बल्कि फ्रॉन्‍क्स (Maruti Fronx) को भी पटखनी देने की तैयारी कर ली है. ये कार कीमत में भी कम है, माइलेज इसका शानदार है और फीचर्स की तो पूछिए मत, इसके बेस मॉडल में ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो किसी भी प्रीमियम कार को टक्कर देने के लिए काफी हैं.

हम यहां पर बात कर रहे हैं ह्युंडई एक्सटर (Hyundai Exter) की. कोरियन कंपनी ने अपनी कार को कुछ इस तरह से डिजाइन किया है कि ये माइक्रो के साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में भी कारों को टक्कर दे रही है. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली एक्सटर को कंपनी ने सीएनजी वेरिएंट में भी उतार दिया है. इसकी बुकिंग इतनी तेजी से हुई है कि अब इस पर 8 महीने तक की वेटिंग चल रही है. आइये जानते हैं ऐसे क्या खास फीचर्स हैं एक्‍सटर में जो ये फ्रॉन्‍क्स को टक्कर दे रही है.

अगर आपका बजट 7 हज़ार से कम है तो Motorola का यह स्मार्टफोन बेस्ट है, 8GB RAM के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स।

6 एयरबैग की सेफ्टी

एक्सटर में 6 एयरबैग का सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है. यानि कार के बेस वेरिएंट में भी आपको 6 एयरबैग देखने को मिलेंगे. लेकिन फ्रॉन्‍क्स में ऐसा नहीं है. फ्रॉन्‍क्स में कंपनी ने स्टैंडर्ड तौर पर 2 एयरबैग दिए हैं. 6 एयरबैग कार के टॉप वेरिएंट में देखने को मिलेंगे.

टीपीएमएस भी नहीं

एक्सटर में आपको टीपीएमएस का फीचर देखने को मिलेगा. टीपीएमएस यानी टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ये आपको कार के टायर में एयर प्रेशर की जानकारी देता रहता है. हालांकि, फ्रॉन्‍क्स में ये फीचर भी नहीं मिलता है.

इंफोटेनमेंट सिस्टम

एक्सटर में आपको 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा जो काफी एडवांस्ड है. वहीं इसमें 6 स्पीकर दिए गए हैं. फ्रॉन्‍क्स में वहीं आपको 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें स्पीकर भी 4 ही दिए गए हैं.

Tata की ये कार दे रही Maruti को कांटे की टक्कर, माइलेज और सेफ्टी में भी है नम्बर वन।

माइलेज में भी पीछे

एक्सटर का पेट्रोल में माइलेज 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का आता है. वहीं सीएनजी पर इसका माइलेज 32 किलोमीटर प्रति किलो तक का है. दूसरी तरफ फ्रॉन्‍क्स की बात की जाए तो इसका माइलेज पेट्रोल पर 24 से 25 किलोमीटर प्रति लीटर आता है. वहीं इसका सीएनजी पर माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किलो तक आता है.

कीमत भी कम

एक्सटर कीमत के मामले में भी फ्रॉन्‍क्स को कड़ी टक्कर देती है. एक्सटर के बेस वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम है. वहीं इसका टॉप वेरिएंट आपको 10.10 लाख में उपलब्‍ध होगा. फ्रॉन्‍क्स की बात की जाए तो इसका बेस वेरिएंट की कीमत 7.47 लाख रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.14 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment