Hyundai Exter: देश के एसयूवी बाजार में हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) ने लॉन्च होने के कुछ ही समय के अंदर सफलता हासिल कर ली है। आपको बता दें कि कॉम्पैक्ट लुक वाली ये मिड साइज एसयूवी देश के मार्केट में काफी पॉपुलर हो गई है। इस एसयूवी में आपको ज्यादा बूट और केबिन स्पेस मिलता है। वहीं कंपनी इसमें पॉवरफुल इंजन के साथ ही ज्यादा माइलेज देती है।
इस एसयूवी के बेस मॉडल को भारतीय वाहन बाजार में 5,99,990 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर उतारा गया है। ऑन रोड यह एसयूवी आपको 6,70,812 रुपये में मिलेगी। हालांकि इसे खरीदने के लिए अगर आपके पास 6.70 लाख रुपये का बजट नहीं है। तो आप इसपर मिल रहे फाइनेंस प्लान का लाभ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से ऑफर किए जा रहे फाइनेंस प्लान में यह 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल रही है। इस रिपोर्ट में आप इससे जुड़ी सभी जानकारी ले सकते हैं।
Hyundai Exter पर मिल रहा है जबरदस्त फाइनेंस प्लान
हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) एसयूवी सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है। ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक इसके बेस मॉडल को खरीदने के लिए बैंक से 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 5,70,812 रुपये का लोन मिल जाता है।
बैंक यह लोन 5 वर्ष यानी कि 60 महीनों की अवधि के लिए उपलब्ध कराती है और इसे हर महीने 12,072 रुपये की मंथली ईएमआई देकर चुकाना होता है। आपको बता दें कि बैंक से लोन अप्रूव हो जाने के बाद आप1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करके इस एसयूवी को खरीद सकते हैं।