इतने सारे नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hyundai Creta N Line, जानिए इसके कीमत के बारे में।

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अपनी आगानी एसयूवी क्रेटा एन लाइन को टेक्नॉलजी और इनोवेशन के कॉम्बो के रूप में पेश करने जा रही है, जिसका एक्सटीरियर देखने में जितना स्पोर्टी है, वहीं इसके इंटीरियर में बैठने पर आपको ऐसी फील आएगी कि आप मिडसाइज सेगमेंट की बाकी कारों के मुकाबले इसे काफी मॉडर्न और स्टाइलिश मानने लगेंगे। वहीं, एन लाइन कारों की सबसे बड़ी खासियतों के रूप में जगह-जगह एन लाइन बैजिंग इसे और भी बेहतरीन लुक देगी। चलिए, आपको हुंडई क्रेटा एन लाइन की सारी खूबियों से परिचय कराते हैं।


सबसे पहले इसके इंटीरियर के बारे में बताएं तो हुंडई क्रेटा एन लाइन में रेड इंसर्ट्स के साथ स्पोर्टी ब्लैक इंटीरियर के साथ ही स्पोर्टी मेटल ऐक्सेलेटर और ब्रेक पेडल्स मिलता है। इसमें सीट और स्टीयरिंग व्हील के साथ ही गियर नॉब पर ‘एन’ बैजिंग मिलती है। इसका केबिन देखकर आपका दिल गदगद हो जाएगा, क्योंकि इसमें ज्यादातर कंट्रोल्स डिजिटल हैं और इसके लिए खास तौर पर बड़ी स्क्रीन दी गई है। परफॉर्मेंस इंस्पायर्ड इस केबिन में कटिंग एज टेक्नॉलजी फीचर्स काफी सारे दिए गए हैं और ग्राहकों की सारी जरूरतों का इसमें ध्यान रखा गया है।

एमजी ने लॉन्च कि एक और बेहतरीन कार, धांसू एंट्री के साथ जानिए पूरी डिटेल।

फीचर्स की बात करें तो इसके इंटीरियर में 10.25 इंच का एचडी इन्फोटेनमेंट तो है ही, साथ ही इसमें 10.25 इंच का डिजिटल क्लस्टर भी दिया गया है, जो कि काफी सारी भाषाओं में यूजर इंटरफेस डिस्प्ले करता है और इससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस बढ़ जाता है। इसमें रेड इंटीरियर एंबिएंट लाइटिंग भी दी गई है। बाद बाकी इसमें ड्राइव मोड, लेवल 2 एडैस के साथ ही ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर की भी सुविधा मिलती है।

हुंड क्रेटा एन लाइन में 70 से ज्यादा ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स, 148 से ज्यादा वीआर वॉयस कमांड, डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, 8 तरीकों से अडजस्ट होने वाला ड्राइवर सीट, इनबिल्ट जियो सावन वाला बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जर समेत काफी सारी और भी खूबियां हैं। क्रेटा एन लाइन का एक्सटीरियर देखने में काफी स्पोर्टी है। यहां बता दें कि आप क्रेटा एन लाइन को 25000 रुपये टोकन अमाउंट पर बुक करा सकते हैं।

गरीबों के बजट में होगा 8GB RAM वाला Motorola का सस्ता स्मार्टफोन, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे कहीं सारे फीचर्स।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment