हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट (Hyundai Creta Facelift) में न केवल शानदार डिजाइन अपडेट के साथ पेश की गई है बल्कि इसमें कई नए फीचर्स अपडेट भी हैं. इसके कुछ खास फीचर्स की बात करें तो अब यह एसयूवी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम यानी एडीएएस (ADAS) के साथ आ रही है. यह इस एसयूवी में मिलने वाला सबसे महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर अपडेट है. इसके अलावा नई क्रेटा अब ऊंचे वैरिएंट्स में 6 एयरबैग से लैस है.
हुंडई ने ग्राहकों की सुविधा और कम्फर्ट को बढ़ाने के लिए नई क्रेटा में पैनारोमिक सनरूफ, डुअल जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग और फ्रंट वेंटिलेटेड सीट का भी अपडेट दिया है. वहीं, एंटरटेनमेंट को ध्यान में रखते हुए इस कार में 8-स्पीकर बोस सराउंड साउंड सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा कार का डैशबोर्ड भी पूरी तरह अपडेटेड है जिसमें अब 10.25 इंच का डुअल डिस्प्ले इंफोटेनमेंट और ड्राइवर स्क्रीन दिया गया है.
ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए हुंडई ने नई क्रेटा फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं. नई क्रेटा अब ADAS सेफ्टी फीचर सूट के साथ भी उपलब्ध है. हालांकि यह फीचर कार के केवल टॉप वैरिएंट्स में ही उपलब्ध है.
क्रेटा में पूरी तरह नए डिजाइन का फ्रंट और रियर प्रोफाइल मिलता है. इसमें सामने की तरफ बड़ा ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, नया बम्पर और सिल्वर फॉक्स स्किड प्लेट के साथ बोनट पर कनेक्टिंग एलईडी स्ट्रिप लाइट मिलता है. एसयूवी में सामने की तरह पीछे बूटडोर पर कनेक्टिंग एलईडी टेललाइट सेटअप, रिडिजाइन रियर बम्पर, शार्क-फिन एंटीना, वॉशर के साथ रियर वाइपर और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप दिया गया है.
शोरूम पर क्रेटा फेसलिफ्ट 7 रंगों में उपलब्ध होगी. इसमें रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, फायरी रेड, रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट जैसे रंग शामिल हैं.
क्रेटा फेसलिफ्ट को तीन तरह के पावरट्रेन के साथ पेश किया गया है. जिसमें पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, ऑटोमैटिक टॉर्क कनवर्टर, सीवीटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स शामिल है. भारत में हुंडई क्रेटा मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, स्कोडा कुशाक, फाॅक्सवैगन टाइगुन, एमजी एस्टर और होंडा एलिवेट के साथ मुकाबला करेगी.