Hyundai Creta: तोड़ रही बिक्री के सारे रिकॉर्ड, कंपनी ने दिया खास ऑफर, जानें कीमत….

Hyundai Creta Facelift 2023 में हुंडई क्रेटा ने लगभग 1,55,000 यूनिट बेचीं। होंडा एलीवेट, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशक जैसी गाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए क्रेटा ने फिर से ‘भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज़ एसयूवी’ का खिताब अपने नाम किया और पिछले साल की तुलना में करीब 12% की बिक्री बढ़ायी है

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट मांग इतनी ज्यादा कि डिलीवरी पेंडिंग

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की इतनी अच्छी बिक्री के बावजूद, हुंडई को अभी भी लगभग 23,000 कस्टमर्स तक क्रेटा की डिलीवरी पहुंचानी बाकी है। 

हालांकि, जब क्रेटा फेसलिफ्ट के लिए प्री-बुकिंग शुरू हुई, तो कंपनी ने एक खास ऑफर दिया – जिन्होंने पुरानी क्रेटा बुक की थी, वो चाहें तो फेसलिफ्ट मॉडल ले सकते हैं।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट कार के ऑर्डर का ढेर सारे, इसलिए फास्ट डिलीवरी

1 जनवरी 2024 को हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने खुलासा किया था की कंपनी के पास साल के अंत में बहुत सारे ऑर्डर पेंडिंग हैं। कुल मिलाकर हुंडई को अपने ग्राहकों को 90,000 गाड़ियां डिलीवर करनी हैं, जिनमें से 25% से ज्यादा सिर्फ क्रेटा की हैं।

महाधमाका ऑफर में 27% की छूट में खरीदें Realme का अमेजिंग स्मार्टफोन, जल्द खरीदें ऑफर सीमित।

ऐसे में कंपनी ने फैसला किया है कि 16 जनवरी को लॉन्च होने वाली क्रेटा फेसलिफ्ट की डिलीवरी पुरानी क्रेटा के साथ-साथ ही शुरू कर दी जाएगी। इसका मतलब है कि अगर आप नई क्रेटा बुक करते हैं, तो आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा – डिलीवरी जनवरी के अंत तक हो जाएगी।

Hyundai Creta Facelift DesignHyundai Creta Facelift Design

Hyundai Creta Facelift Design

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का नया लुक, नए फीचर्स

क्रेटा फेसलिफ्ट में बाहर से डिजाइन बदलाव होंगे, जो इसे हुंडई के नए मॉडलों के हिसाब से अपडेट करेंगे। साथ ही इसमें अल्काजार की तरह पूरी तरह डिजिटल डायल और कई अन्य नए फीचर्स भी दिए जाएंगे। 

इंजन की बात करें तो इसमें वर्ना में दिया गया 160hp का 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो पहले से मौजूद 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आएगा।

Porsche Macan EV SUV: 21 मिनट में चार्ज और 613KM की रेंज, भारत में लॉन्च हुई यह धांसू कार

स्मार्ट दिखना है तो इस स्मार्टवाचॅ को जरूर खरीदें सुपर फीचर्स और यह बेहतरीन लुक के साथ

उम्मीद है कि क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल के 10.87 लाख – 19.2 लाख रुपये कीमत से थोड़ी ज्यादा होगी।

FAQs:

Q1. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की डिलीवरी कब शुरू होगी?

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की डिलीवरी 16 जनवरी 2024 से शुरू होगी।

Q2. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत कितनी होगी?

उम्मीद है कि हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल के 10.87 लाख – 19.2 लाख रुपये कीमत से थोड़ी ज्यादा होगी।

Q3. हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में क्या-क्या नए फीचर्स होंगे?

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में बाहर से डिजाइन बदलाव होंगे, जो इसे हुंडई के नए मॉडलों के हिसाब से अपडेट करेंगे। साथ ही इसमें अल्काजार की तरह पूरी तरह डिजिटल डायल और कई अन्य नए फीचर्स भी दिए जाएंगे। 

इंजन की बात करें तो इसमें वर्ना में दिया गया 160hp का 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलेगा, जो पहले से मौजूद 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ आएगा

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment