भारत में हुंडई मोटर की मशहूर SUV, Hyundai Creta, हर सेगमेंट की गाड़ियों पर अपना रुतबा कायम किए हुए है। अगर आप भी इस महीने Creta खरीदने का मन बना रहे हैं और एकमुश्त पैसे देने के बजाय इसे फाइनैंस कराने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहद आसान हो सकता है। सिर्फ 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर आप क्रेटा को अपने घर ला सकते हैं। यहां हम Creta के बेस मॉडल ई और ईएक्स की फाइनैंस डिटेल्स बताएंगे, जिसमें आपको कितना लोन, कितनी ब्याज दर और कितनी EMI देनी होगी।
Hyundai Creta price and features:
Hyundai Creta की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये तक है। इस 5-सीटर SUV में 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जो 6-स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटिक और 7-स्पीड DCT के साथ आता है। क्रेटा की माइलेज 21.8 kmpl तक है। 52 से ज्यादा वेरिएंट्स और कई ट्रिम व कलर ऑप्शन में यह टॉप सेलिंग SUV उपलब्ध है।
Hyundai Creta E Loan EMI Option:
Hyundai Creta E का मैनुअल पेट्रोल बेस वेरिएंट, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 12.73 लाख रुपये है। अगर आप इस वेरिएंट को फाइनैंस कराते हैं और 2 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 10.73 लाख रुपये का लोन मिल सकता है। 10 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से 5 साल की अवधि के लिए, आपको हर महीने लगभग 22,798 रुपये की EMI देनी होगी। 5 साल में इस लोन पर करीब 2.95 लाख रुपये का ब्याज देना होगा।
देसी शान Mahindra Scorpio: भारतीयों की पसंदीदा SUV जो हर महीने बना रही है नया रिकॉर्ड।
Hyundai Creta EX Loan EMI Option:
Hyundai Creta का EX मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट भी काफी लोकप्रिय है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.21 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 14.15 लाख रुपये है। अगर आप इस वेरिएंट को फाइनैंस कराते हैं और 2 लाख रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं, तो आपको 12.15 लाख रुपये का लोन लेना होगा। 10 प्रतिशत ब्याज दर पर 5 साल के लिए, आपकी मासिक EMI करीब 25,815 रुपये होगी। इस अवधि में आपको कुल 3.34 लाख रुपये का ब्याज देना पड़ेगा।
ध्यान दें कि फाइनैंस विकल्प लेने से पहले अपने नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाकर कार लोन और EMI की डिटेल्स जरूर चेक कर लें ताकि आप अपनी ज़रूरतों के हिसाब से सबसे बेहतर प्लान चुन सकें।
2024 Honda Amaze: नया अवतार, नए फीचर्स और बेहतरीन डिजाइन के साथ लॉन्च के लिए तैयार!