New Hyundai Creta: हुंडई इंडिया ने अपनी नई क्रेटा की तस्वीरें जारी करदी है। इसमें इसके एक्सटीरियर को अच्छे से देखा जा सकता है। इससे पहले कंपनी ने दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान के साथ एक टीज़र जारी किया था, जिसमें इसके लुक की झलक दी गई थी।
इसके अलावा इसके इंटीरियर की भी कुछ तस्वीरें टीज़र के जरिए बाहर निकाल कर आए थे। हालांकि इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। लेकिन अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया है।
इसके दमदार लुक को देखते हुए लोगों ने इसकी भरपूर बुकिंग की है और अब 16 जनवरी को इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। नई हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) कई महीनो में कंपनी के लिए खास होने वाली है। वही यह भारतीय ग्राहकों को काफी कुछ नया भी देगी।
कंपनी में क्रेटा के सेकंड जनरेशन को 2020 में लॉन्च किया था इसके बाद से इस एसयूवी को कोई भी अपग्रेड नहीं मिला था। लेकिन अब 3 साल बाद इस नए लुक और फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर को पूरे तरीके से बदल दिया गया है।
Hyundai Creta का नया एक्सटीरियर
बात करें हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के एक्सटीरियर की तो एक नए स्क्रैच इमेज के जरिए आप इसे समझ सकते हैं। इसमें आपको जो एलइडी लाइटिंग दी गई है। वहीं इसके किनारे में उल्टा एल शेप डिजाइन का डीआरएल भी मिलता है।
वहीं इसके बंपर की चौड़ाई काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है। नई क्रेटा (Hyundai Creta) के रियर साइड में भी कई बदलाव दिए गए हैं। इसमें टेल गेट के साथ एलइडी लाइट भी दी गई है। पीछे से यह एसयूवी किसी रेंज रोवर की तरह लग रही है। इसके अलावा इसमें 17 इंच के एलॉय व्हील्स दिए जा सकते हैं।
Hyundai Creta का नया इंटीरियर
इसके इंटीरियर में भी काफी कुछ बदल गया है। इसमें ट्विन कनेक्ट स्क्रीन दिया गया है, जिसका साइज 10 इंच से भी बड़ा है। इसके अलावा इसमें इंटीग्रेटेड इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है जो इसके इंटीरियर को लग्जरियस बनता है।
भारत में बढ़ती सेफ्टी नॉर्म्स को देखते हुए कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग, 8 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया है। कहा जा रहा है कि इसमें 70 फीचर्स मिलेंगे।