आप की जानकारी के लिए बता दे की अब ये कोरिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Hyundai आखिरकार 10 जुलाई, 2023 को अपनी बहुप्रतीक्षित Exter माइक्रो एसयूवी को हमारे मार्केट में लॉन्च करेगी। Grand i10 प्लेटफॉर्म पर आधारित, नई Hyundai Exter भारत में इस वर्ष लॉन्च होने वाला ब्रांड का दूसरा बिल्कुल नया उत्पाद होगा।Hyundai ने हाल ही में नई जेनरेशन वरना सेडान लॉन्च की है। जिसे लेने से बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बिक्री को और बेहतर बनाने के लिए अब ये कंपनी नए वाहनों की एक बड़ी रेंज तैयार कर रही है। जिसमें नए ईवी और मौजूदा मॉडलों के अपडेटेड वर्जन शामिल हैं।
New Hyundai Creta
Exter के बाद ही हमारे मार्केट के लिए ब्रांड का अगला बड़ा उत्पाद नई Hyundai Creta होगी जिसे हमारे सड़कों पर बहुत बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। अब ये क्रेटा फेसलिफ्ट पहले से ही इंडोनेशिया और ब्राजील सहित चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय मार्केटों में बिक्री के लिए प्राप्त की जा रही है। अब हमारे मार्केट के लिए नई क्रेटा ग्लोबल-स्पेक मॉडल से अलग होगी। यह बहुत ही इंडिया-स्पेसिफिक डिजाइन चेंज और नए इंजन ऑप्शंस के साथ अपग्रेडेड इंटीरियर के साथ आएगी।
New Hyundai Creta का दमदार इंजन
अब ये कार में एक नया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा जो नई Verna में भी दिया गया है। यह इंजन 160 bhp का पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में भी सफल होती है। अब ये एसयूवी में मौजूदा 115 bhp, 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 115 bhp, 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन ऑप्शन भी मिलना जारी रहेगा। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे।
New Hyundai Creta के प्रीमियम फीचर्स
मार्केट में आ रही दबंगो की दिलरुबा Hyundai Creta की किफायती कार,ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन के साथ। नई Hyundai Creta ADAS टेक्नोलॉजी से लैस होगी, जो नई Verna में दी गई तकनीक के जैसी ही होगी। दिलचस्प बात यह है कि नई क्रेटा को स्पोर्टियर एन लाइन वर्जन भी हासिल होगा। यह हमारे मार्केट में एन लाइन रेंज में कोरियाई कंपनी का तीसरा मॉडल होगा। ADAS टेक्नोलॉजी में एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, आगे की टक्कर से बचाव के साथ ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन, लेन कीप असिस्ट और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर जैसी फीचर्स मिलेंगे।
New Hyundai Creta के सेफ्टी फीचर्स
अब ये नई Hyundai क्रेटा एक 360 डिग्री कैमरा और एक अपडेटेड कनेक्टेड कार टेक के साथ नई सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी। जिसमें जैसे चोरी हुए वाहन का इमोबिलाइजेशन, चोरी हुए वाहन की ट्रैकिंग और एक वैलेट पार्किंग मोड जैसे फीचर्स भी शामिल किये जायेगे।