इन दो कारो पर कम्पनी दे रही 2 लाख रुपये का तक का भारी डिस्काउंट, खरीदने से पहले जान लें पूरी डिटेल।

नई दिल्ली. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है. हालांकि, टाटा मोटर्स से इसे लगातार कड़ी टक्कर मिल रही है. बढ़ते काम्पटिशन को देखते हुए कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को अपडेट कर रही है. इतना ही नहीं, ग्राहकों को रिझाने के लिए कंपनी इस महीने अपनी कारों पर बढ़िया डिस्काउंट भी दे रही है.

सितंबर 2023 में आप कंपनी की ICE इंजन वाली कारों के साथ ही इसकी इलेक्ट्रिक कार हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (Kona Electric) पर भी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है. तो आइए नजर डालते हैं इन डिस्काउंट डील्स पर.

Tata Punch के टक्कर में आई Hyundai की ये सस्ती कार, माइलेज और फीचर्स में है Punch से कहीं गुना बेहतर।

हुंडई कोना

इस कार पर कंपनी अब तक का सबसे तगड़ा डिस्काउंट दे रही है. अगर सितंबर 2023 में आप यह धांसू इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो आप पूरे 2 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं. कोना इंडिया की सबसे फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक कारों में से एक है. यह डिस्काउंट कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है. इसलिए, जरूरी है कि आप एक बार अपनी नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस बारे में जानकारी हासिल कर लें.

i20 N-Line

यह लोकप्रिय हुंडई i20 के N-Line वर्जन है. अगर आप इस कार को सितंबर 2023 में खरीदते हैं तो कुल 50,000 रुपये की बढ़िया बचत कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप N-Line वर्जन की जगह स्टैंडर्ड वर्जन खरीदते हैं तो भी आप 40,000 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.

2,500 रूपए के डिस्काउंट में खरीदें Samsung का 108MP कैमरा क्वालिटी वाला 5G फोन, AMOLED प्लस डिस्प्ले के साथ कीमत भी है बेहद कम।

हुंडई वरना और अल्कजार

अगर आपने हुंडई वरना या अल्कजार खरीदने का मन बना लिया है तो इन कारों पर भी आप बचत कर सकते हैं. अगर आप वरना खरीदते हैं तो 25,000 रुपये आप एक्सचेंज डिस्काउंट के तौर पर बचा सकते हैं. वहीं अगर आपने अल्कजार खरीदने का मन बना लिया है तो इस एसयूवी पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी की Hyundai Aura सेडान पर भी इस महीने 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment