Hydrogen Car Toyota Mirai: देश के वाहन बाजार में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी से चलने वाली कारों की भरमार है। लगभग सभी कारें इन्ही फ्यूल में से किसी न किसी से चलती हैं। वहीं मार्केट को थोड़ा और एक्स्प्लोर करें तो आपको कुछ इलेक्ट्रिक से चलने वाली कारें भी देखने को मिल जाएगी। इनकी बिक्री में भी काफी तेजी से ग्रोथ हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अब हाइड्रोजन से चलने वाली कार भी बाजार में अपनी एक अलग पहचान बना रही हैं। जी हाँ, इन्हें भविष्य की कार भी कहा जा रहा है।
देश के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पारंपरिक ईंधन के विकल्प की तलाश कर रहे हैं। इसके लिए वे इलेक्ट्रिक, फ्लेक्स फ्यूल और हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों को काफी प्रमोट कर रहें हैं। उनका मानना है कि ये भारत के भविष्य ईंधन हो सकते हैं। नितिन गडकरी स्वयं हाइड्रोजन कार से ही यात्रा करते हैं। आपको बता दें कि पेट्रोल-डीज़ल वाली कारों की तुलना में हाइड्रोजन से चलने वाली कार की माइलेज ज्यादा होती है। इस रिपोर्ट में आज हम आपको नितिन गडकरी जी की हाइड्रोजन कार के बारे में बताएंगे।
नितिन गडकरी जी की Hydrogen Car
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हाइड्रोजन कार के रूप में टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) का उपयोग करते हैं। इस कार को कंपनी ने साल 2022 में उतारा था। हालांकि अभी तक इसकी लॉन्चिंग नहीं कि गई है। नितिन गडकरी जी इसके टेस्टिंग मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) कंपनी की एक एडवांस कार है। जिसमें 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, डिजिटल रियर व्यू मिरर और हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। वहीं बेहतर सेफ्टी के लिए कंपनी इसमें 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी उपलब्ध कराती है।
Toyota Mirai की इंजन और पावर
कंपनी ने टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) को हाइड्रोजन फ्यूल सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके बनाया है। इसमें आपको 1.24 kWH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है। जिसे पॉवरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। यह मोटर 182 PS की पावर और 406 Nm का टॉर्क बनाने में सक्षम है। इसमें कंपनी ने 5.2 किलोग्राम क्षमता वाला हाइड्रोजन टैंक भी दिया है। जिसे एक बार पूरी तरह से भर कर आप कार को 646 किलोमीटर की रेंज तक चला सकते हैं। इसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 60 लाख रुपये रखी गई है।