Upcoming Honor X9b Display: 15 फरवरी को भारत के अंदर कंपनी का Upcoming Honor X9b फोन लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली अमेजॉन स्टोर पर ही बेचा जाएगा। अब इसके लॉन्च से पहले इसकी डिस्प्ले फीचर का खुलासा हुआ है।
Upcoming Honor X9b Display: 6.78 इंच की 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले
इस अपकमिंग स्मार्टफोन Honor X9b में 6.78 इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी। 100 प्रतिशत DCI-P3 और 120Hz के फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ और इसके साथी ही 1920 हर्ट्ज का PWM डिम्मिंग वाला फीचर भी डिस्प्ले के अंदर मिलेगा।
HONOR ने लॉन्च किया सबसे पतला फोल्डेबल फोन, फीचर्स भी मिलेंगे सबसे अलग देखिए कीमत।
Upcoming Honor X9b Display: 6.78 इंच की 1.5K रेजोल्यूशन डिस्प्ले
इस अपकमिंग स्मार्टफोन Honor X9b में 6.78 इंच की 1.5K रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी। 100 प्रतिशत DCI-P3 और 120Hz के फास्ट रिफ्रेश रेट के साथ और इसके साथी ही 1920 हर्ट्ज का PWM डिम्मिंग वाला फीचर भी डिस्प्ले के अंदर मिलेगा।
पिक ब्राइटनेस 1200 निट्स होगी
इस स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस (Full HD+) अमोलेड डिस्पले ऑफर की जाएगी। जिसकी जो पिक ब्राइटनेस होगी वह 1200 निट्स होगी। इसके साथ ही 429ppi पिक्सल डेंसिटी ऑफर की गई है और इसमें SGS ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलेगी।
Toyota ने लॉन्च की अपनी मिनी SUV, किलर लुक और प्रीमियम फीचर्स से सबको बनाया अपना दीवाना।