HTech का नया स्मार्टफोन Honor X9b 5G लॉन्च के लिए तैयार है। इसे भारत में 15 फरवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा। HTech की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन Honor X9b को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं, जिसके मुताबिक Honor X9b में अल्ट्रा बाउंस 360 डिग्री एंटी-ड्रॉप के साथ लेटेस्ट कुशनिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर एंटी ड्रॉप डिस्प्ले है क्या? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…
मजबूत स्क्रीन
Honor X9b में एंट्री ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। यह किसी भी स्मार्टफोन की डिस्प्ले की मजबूत को दिखाता है। इसी सर्टिफिकेशन को Honor X9b में दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह स्विट्जरलैंड के एसजीएस से 5 स्टार ओवरऑल ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफिकेशन हासिल करने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसमें फोन अचानक गिरने पर उसकी स्क्रीन नहीं टूटती है। हॉनर X9b स्मार्टफोन में अल्ट्रा-बाउंस एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। फोन के चारों ओर एक झटकों से बचता है। साथ ही पानी से जल्दी खराब नहीं होता है।
इन खास फीचर्स की वजह से सबका पसंदीदा स्मार्टफोन बना Honor X9b 5G, धांसू एंट्री से जीता सबका दिल।
रफ टफ होगा फोन
फोन सभी 6 चेहरों और चारों कोनों पर 360-डिग्री सुरक्षा की गारंटी देता है। फोन में माइक्रोन के पास कम-मापांक कुशनिंग का इस्तेमाल किया जाता है। फोन अल्ट्रा-बाउंस टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आती है, जो ड्रॉप और स्पलैश रेजिस्टेंट होता है, जो 15-सेकंड के सबमर्सन टेस्ट और IP53 जल और धूल प्रतिरोध रेजिस्टेंट सपोर्ट के साथ आता है।
लीक स्पेसिफिकेशन्स
Honor X9b 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया गया है। फोन आंखों की सुरक्षा के लिए स्मार्टफोन में हार्डवेयर-लेवल लो-ब्लू लाइट, डायनेमिक डिमिंग और सर्कैडियन नाइट डिस्प्ले सपोर्ट के साथ 1920 हर्ट्ज पीडब्लूएम डिमिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
2 पेरिस्कोप कैमरे के साथ Oppo ने लॉन्च किया धांसू फोन, इतनी कम कीमत में मिलेंगे इतने सारे फीचर्स।