एक ख़ास फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Honor का शानदार स्मार्टफोन, अपने लुक और कैमरे से मार्केट में करेगा राज।

नई दिल्ली: Honor X9B: भारत में जल्द ही एक और Honor का एक फोन लॉन्च होने वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम Honor X9B हैं, जिसको हाल ही में कंपनी के सीईओ माधव सेठ द्वारा टीज किया गया था। अब इस अपकमिंग फोन को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) पर देखा गया है। जहां इसके कुछ फीचर्स और लॉन्चिंग डेट के बारे में पता चला है। चलिए , इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

मिलेंगे कई शानदार ऑफर

Gizmochina की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Honor के इस हैंडसेट को अमेजन पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार, इस अपकमिंग फोन को खरीदने पर 12 महीने के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ Earbuds X5E भी फ्री मिलेगा।

ऐसे हो सकते हैं फीचर्स

अमेजन इंडिया की लिस्टिंग के मुताबिक, Honor X9B एक ही कलर में पेश किया जाएगा। जो 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ होगा। वहीं, ये मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स के जरिए बताया गया हैं कि हॉनर के इस अपकमिंग फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। जिसका पिक्सल रेजलूशन 1.5K होगा और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर साथ मिलेगा।

अभी करें ऑर्डर Poco के इस महंगे स्मार्टफोन पर मिल रही 43% तक कि भारी छूट, जल्द खरीदें ऑफर सीमित।

कैमरा

बात करें इसके कैमरा क्वालिटी की तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया जा सकता है। जिसमें पहला 108MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता हैं। जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा मिल सकता है।

बैटरी

इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5800mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है। जो 35W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में आएगी। इस फोन में आपको डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इतने हजार रुपए सस्ती हुई Maruti की 7 सीटर कार, शानदार फीचर्स के साथ आज ही सस्ते में घर लाएं।

कब ये फोन होगा लॉन्च

हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन कंपनी ने Honor X9B की लॉन्चिंग डेट की अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन लीक्स खबरों के मुताबिक, ये फोन 8 से 9 फरवरी के बीच में पेश हो सकता है। बात करें अगर इसकी कीमत का तो ये 25 से 30 हजार रुपये के बीच में हो सकती है। बाकी की जानकारी इस फोन के आने के बाद ही पता चल सकेगी।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment