Honor ने भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का नाम HONOR X9b है. इस फोन की स्क्रीन के लिए कंपनी ने काफी बड़े दावे किए हैं. कंपनी का कहना है कि इस फोन की स्क्रीन को 8-10 फीट की ऊंचाई से गिरने पर भी नहीं टूटेगी. आइए हम आपको इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स और कुछ खूबसूरत पिक्चर्स दिखाते हैं.
इस फोन में कंपनी ने 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी है, जो 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि यह फोन एक्सीडेंट की स्थिति में भी टूट नहीं सकता. इसके अलावा कंपनी इस फोन को खरीदने के 6 महीने तक मुफ्त में स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर दे रही है.
भारतीय सड़कों पर तहलका मचाने आई Maruti Alto, बेस्ट फीचर्स के साथ अपने नए अवतार में जीतेगी सबका दिल।
इस फोन के पिछले हिस्से में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है, जिसका पहला कैमरा 108MP का है. इसके अलावा इस फोन का दूसरा बैक कैमरा 5MP के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और तीसरा बैक कैमरा 2MP के मैक्रो लेंस के साथ आता है.
इस फोन में कंपनी ने प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने इस चिपसेट के साथ ग्राफिक्स के लिए Adreno 710 GPU का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में कंपनी ने सॉफ्टवेयर के एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MagicOS 7.2 ओएस का इस्तेमाल किया गया था.
आखरी मौका 2 लाख़ की कीमत में खरीदें Maruti की ये लग्जरी कार, लुक और फीचर्स में है सबकी बाप।
इस फोन में कंपनी ने एक बड़ी बैटरी भी दी है, जो 5800mAh के साथ आता है. इस फोन की बैटरी 35W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4जी एलटीई, वाईफाई 5, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.