108MP कैमरा के साथ OnePlus को नानी याद दिलाने लांच हुआ यह धांसू 5G स्मार्टफोन, फिचर्स में सबसे बेस्ट 

Honor X50i+ Smartphone Launch: आज के समय में अगर कोई व्यक्ति नया स्मार्टफोन खरीद रहा है तो वह सबसे पहले स्मार्टफोन के फीचर्स में कैमरा क्वालिटी को देखेगा। आज के समय में हर कोई व्यक्ति अच्छी कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन को खरीद रहा है। यह देखते हुए मोबाइल निर्माता कंपनी Honor ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए भारतीय मार्केट में Honor X50i+ Smartphone लांच किया है। Honor X50i+ Smartphone में ग्राहकों को धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ आधुनिक तकनीकी वाले फीचर्स भी दिए गए हैं जो ग्राहकों को काफी आकर्षित करेंगे। Honor X50i+ Smartphone स्मार्टफोन को आप खरीदना चाहते हैं तो चलिए जान लेते हैं कि Honor X50i+ Smartphone में कंपनी ने कौन कौन से फिचर्स दिए हैं। 

Honor X50i+ Smartphone Features or specifications

Honor X50i+ Smartphone के फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसे हाल ही में आधुनिक तकनीकी के साथ पावरफुल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। Honor X50i+ Smartphone में ग्राहकों को मीडियाटेक डाइमेंशन 6020 SoC का धमाकेदार प्रोसेसर दिया गया है। Honor X50i+ Smartphone के कैमरा फिचर्स और बैटरी क्वालिटी की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 4500mAh की शानदार बैटरी का इस्तेमाल किया है जिसमें साथ कंपनी ने ही 35W का फास्ट चार्जर भी दिया है।‌Honor X50i+ Smartphone दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। इसके अलावा फोन को चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। तो आईये इस हैंडसेट के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। 

Honor X50i+ Smartphone Camera Quality 

Honor X50i+ Smartphone में 6.7-इंच AMOLED फुल-HD+ (2,412 x 1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा Honor X50i+ Smartphone 90Hz के रिफ्रेश रेट शामिल किया गया है।फोन एंड्रॉइड 13-आधारित मैजिकओएस 7.2 पर काम करता है। Honor X50i+ Smartphone में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंशन 6080 SoC चिप का इस्तेमाल किया गया है। फोन 12GB रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।Honor X50i+ Smartphone में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Honor X50i+ Smartphone में 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी है।

Honor X50i+ Smartphone price in india 

Honor X50i+ Smartphone के बेस 12GB + 256GB वैरिएंट की कीमत चीन में CNY 1,599 (लगभग 18,600 रुपये) है, जबकि 12GB + 512GB मॉडल की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,900 रुपये) है।यह ऑनर चाइना वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन को क्लाउड वॉटर ब्लू, फैंटेसी नाइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और लिक्विड पिंक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है।फोन को फिलहाल चीन मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment