50 मेगापिक्सल कैमरा क्वालिटी से लड़कियों को दिवाना बनाने आया ये तगडा स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन हुए लीक।

चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ऑनर ने पिछले महीने चीन में ऑनर मैजिक 6 प्रो लॉन्च किया था, और अब MWC 2024 में कंपनी ने इस फोन को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है. इसके अलावा कंपनी ने फोन के लिए नए AI फीचर की पेशकश भी है. इसमें सबसे खास फीचर आई ट्रैकिंग (eye tracking) है. ये एक AI फंक्शन है, जिसे एक्टिवेट करके यूज़र्स फोन की स्क्रीन को देख कर कार को मूव यानी कि हिला सकते हैं. ये टूल चीन में मौजूद है और कंपनी इसे सभी देशों में देने पर काम कर रही है.

कंपनी ने इसकी कीमत 1,299 यूरो यानी कि भारतीय कीमत में लगभग 1,16,500 रुपये है. ऑनर मैजिक 6 प्रो यूरोप और बाकी जगहों पर आने वाले हफ्ते में उपलब्ध कराया जाएगा. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंश…

ऑनर मैजिक 6 प्रो के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो कि फुल HD रेजोलूशन और 120Hz के साथ आता है. इस फोन का डिस्प्ले Nano Crystal Shield से कवर्ड है. ये नया ग्लास है जो पिछले वाले ग्लास से 10 जुना मजबूत है.

6 एयरबैग की सेफ्टी मिलेंगी इस कार में, शानदार लुक और फीचर्स से देगी Creta को टक्कर।

मैजिक 6 प्रो में सिलिकॉन नाइट्राइड कोटिंग है जिससे स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं आएगा. कंपनी का दावा है कि इसमें 4320Hz PWM डिमिंग मिलता है, जो उन यूज़र्स के लिए परफेक्ट रहेगा जिन्हें OLED डिस्प्ले से परेशानी होती है.

मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा

कैमरे के लिए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और 180 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस मिलता है, जो 2.5x ज़ूम तक सपोर्ट करता है. मैजिक 6 प्रो में सिक्योर फेस अनलॉक के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और DoF भी है.

मैजिक 6 प्रो लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है, जो 1 टीबी तक स्टोरेज, 16 जीबी तक रैम के साथ आता है. ये एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड ऑनर मैजिकOS 8 आउट-ऑफ-द-बॉक्स काम करता है.पावर के लिए हॉनर मैजिक 6 प्रो में 5,600mA की बैटरी मिलती है और यह बेहतर सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. ये फोन 80W वायर्ड और 66W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक चलेगी इस स्मार्टफोन की बैटरी, AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेंगे खास फीचर्स।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment