नई दिल्ली: Honor Magic 6 pro: ऑनर कंपनी ने टेक मार्केट में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Honor Magic 6 Pro है, जिसे कंपनी ने अपने एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन के रूप में पेश किया है। इस फोन में कंपनी ने 180MP के पेरीस्कोप लेंस के साथ 50MP के सेल्फी फ्रंट कैमरा दिया है। आइए हम आपको इस फोन के बारे में सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Honor Magic 6 Pro की क्या हैं कीमतें
– इस फोन का पहला वेरिएंट 12GB रैम/256GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है, जिसकी कीमत 5699 Yuan (67,562 रूपये) है।
– वहीं इस के दूसरे वेरिएंट 16GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 6199 Yuan (73,489 रूपये) है।
– इस फोन के तीसरे वेरिएंट 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ है, जिसकी कीमत 6699 Yuan (69,417 रूपये) है।
– इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। अभी इसे कंपनी ने भारत में लॉन्च करने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन ऑनर कंपनी के भारतीय हेड माधव सेठ ने कुछ दिन पहले ही इसका एक नया टीज़र रिलीज किया था। देखना होगा कि इस मोबाइल को भारत में कब लॉन्च किया जा सकता है।
Honor Magic 6 Pro के क्या हैं स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- इसमें आप ग्राहकों को 6.8-इंच की FHD+ कर्व्ड OLED LTPO डिस्प्ले मिलती है। जिसका पिक्सल 2800×1280 का रेजोल्यूशन हैं। वहीं इसमें आपको 120Hz का एडेप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है।
प्रोसेसर- इसमें आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 का प्रोसेसर मिलता है, जो तीन वेरिएंट में – 12GB/256GB, 16GB/512GB और 6GB/1TB ऑप्शन में मिलता है।
कैमरा- बात करें कैमरा की तो इसमें आपको ट्रिपल कैमरा का सेटअप दिया गया है। इसमें आपको 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 180MP का पेरिस्कोप अल्ट्रा-टेलीफोटो कैमरा उपलब्ध मिलता है। यहां तक कि इसका फ्रंट कैमरा आपको 50MP का देखने को मिल रहा है।
बैटरी- इसमें आपको 5600mAh की पावरफुल बैटरी मिलती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
हालांकि अभी कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट मोबाइल Honor Magic 6 pro को चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है। हालांकि ये भारत में कब आएगा और इसके फीचर यही रहेंगे या बदलाव होंगे वो आने वाले समय में ही पता चल सकेगा।