200mp कैमरा और 12GB रैम के साथ Honor ने मार्केट में की धमाकेदार एंट्री, यूनिक लुक के साथ देखे कीमत और फीचर्स।

नई दिल्ली: हॉनर कंपनी ने काफी लंबे समय बाद अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करके मार्केट में वापसी की है। यह स्मार्टफोन Honor 90 है। यह काफी जबरदस्त स्मार्टफोन है। इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसमें कमाल का डिस्प्ले दिया गया है और साथ में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। आइए Honor 90 की कीमत और फीचर्स आदि के बारे में जानते हैं।

Honor 90 की कीमत और उपलब्धता

Honor 90 दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। पहला वेरिएंट 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 27,999 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं दूसरा 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट है, जिसे 29,999 रुपये में खरीद सकेंगे। यह कीमत शुरूआती ग्राहकों के लिए है। हालांकि वस्तविक कीमत क्रमश: 37,999 रुपये और 39,999 रुपये है।

बता दें कि इस स्मार्टफोन को अमेजन के साथ कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा, जो 18 सितंबर से दोपहर 12 बजे देखने को मिलेगा। इसपर 2,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। ICICI और SBI कार्ड्स से भुगतान करने पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। यूजर्स स्मार्टफोन को खरीदने के बाद 30 दिन के अंदर एक्सचेंज कर सकते हैं।

Honor 90 Features and Specification

Honor 90 में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले को चारों तरफ से कर्व बनाया गया है। देखा जाए तो यह पहला स्मार्टफोन है जो क्वाड कर्व फ्लोटिंग एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन के साथ 3840Hz PWM Dimming तकनीक को सपोर्ट करती है।

इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम 7 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 पर आधारित MagicOS 7.1 पर काम करता है। फोन में 2 सॉफ्टवेयर अपग्रेड और 3 साल का सिक्योरिटी अपग्रेड दिया जाएगा। इसमें 8GB रैम वाले वेरिएंट में रैम को टर्बो फीचर के जरिए 5GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं 12GB रैम वाले वेरिएंट में रैम को 7GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसमें 200MP का पहला सेंसर है। दूसरा 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फआई, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और USB Type-C कनेक्टिविटी विकल्प दिए गए हैं।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment