बेस्ट लुक में Honor लेकर आया है अपना सस्ता स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ देखिए कीमत और फीचर्स।

जैसा की अभी सभी स्मार्टफोननिर्माता कंपनियों में होड़ सी मची है ऐसे में ऑनर 90 स्मार्टफोन की वापसी के साथ कंपनी भारत में वापसी की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Honor 90 को देश में सितंबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि ऑनर के इस हैंडसेट को Honor 90 Pro के साथ 2023 में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। IANS की लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Honor 90 स्मार्टफोन को मिड-सितंबर 2023 में प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में हैंडसेट की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं है। हालांकि इसके बारे में अभी कम्पनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है आइये जानते है इसके बारे में.

Honor 90 में मिलेंगे एक से बढ़कर एक स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो ऑनर 90 स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,200 x 2,664 पिक्सल) कर्व्ड OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। फोन में 16 जीबी तक रैम दी गई है। ऑनर 90 स्मार्टफोन में 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और NFC कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैडंसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 66W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Honor 90 में मिलेंगा 200 मेगापिक्सल कैमरा

रिपोर्ट के मुताबिक इसमें Honor 90 में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ऑनर के इस हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Honor 90 की अनुमानित कीमत

बता दे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनर 90 स्मार्टफोन को भारत में करीब 45,000 रुपये के आसपास दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 चिपसेट वाले दूसरे फोन से यह महंगा है। उम्मीद है कि ऑनर के इस फोन को बाजार में पहले से मौजूद OnePlus 11R, Nothing Phone 2, Google Pixel 7a, iQOO Neo 7 Pro से आदि टक्कर मिलेगी।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment