Honda Unicorn Bike : हीरो के बाद भारत में लोकप्रिय बाइक और स्कूटर बेचने वाली अगर कोई कंपनी है तो वह होंडा है। कंपनी ने बाजार में Bajaj Pulsar 150 और Apache 150 के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी है। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय बाइक यूनिकॉर्न को नए अवतार में लॉन्च कर दिया है। अब यह बाइक OBD- कंप्लेंट वर्जन में आती है। इसकी कीमत ₹ 1,09,800 (एक्स-शोरूम दिल्ली) है और इसे एक ही वेरिएंट में बेचा जाएगा। इसका सीधा मुकाबला Bajaj Pulsar 150, TVS Apache RTR 160 2V और Bajaj Pulsar N150 से होगा। खास बात है कि कंपनी इस बाइक के साथ 10 साल की वारंटी दे रही है। इस पर 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी मिल सकती है।
इंजन की श
नई होंडा यूनिकॉर्न में 160 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो फ्यूल इंजेक्टेड है। यह 7,500 आरपीएम पर 13.27 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 14.58 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स है। इसमें किक और सेल्फ-स्टार्टर है।
बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में हाइड्रॉलिक मोनोशॉक दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम लगाया गया है. ऑफ़र पर सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी है। होंडा 18 इंच के अलॉय व्हील्स का इस्तेमाल कर रही है जो ट्यूबलेस टायर्स के साथ आते हैं। सामने वाला 80/100 मापता है जबकि पीछे वाला 100/90 मापता है।
अभी तक होंडा यूनिकॉर्न को पर्ल इग्नियस ब्लैक, इंपीरियल रेड मेटैलिक और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक कलर स्कीम में बेचा जाता था। 2023 के लिए, होंडा ने पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम को जोड़ा है।