Honda की यह बाइक मार्केट में लगा देंगी आग, लुक से लेकर धांसू फिचर्स से मचेगी खलबली

Honda Shine 150: होंडा मोटर टू व्हीलर इंडिया के पास भारत में कुछ बड़ी लाइनअप नहीं है। उनकी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक होंडा शाइन (Honda CB Shine) और स्कूटर होंडा एक्टिवा (Honda Activa) है, इनके बदौलत ही यह कंपनी देश में टिकी हुई है। होंडा द्वारा समय-समय पर साइन में बदलाव किया जाता है। जिसके कारण यह लोगों को बीच हमेशा पसंद की जाती है। अब खबर आई है कि कंपनी इसमें 150 सीसी का नया इंजन देने वाली है। इसके अलावा इसके फीचर्स और लुक को भी अपडेट किया जाने वाला है।

होंडा सीबी शाइन (Honda CB Shine) में अभी 125 सीसी का इंजन मिलता है। लेकिन कंपनी से जुड़े लोगों ने बताया है इसमें अब 150 सीसी का इंजन मिलेगा। यह इंजन पहले के मुकाबले ज्यादा पावर जेनरेट करने वाला है। इसे चलाने में आपको स्पोर्ट्स बाइक वाली फील भी आ सकती है। इसके इंजन को अपडेट कर पावर को बढ़ाया गया है,

इस कारण से इसकी माइलेज अब थोड़ी कम हो जाएगी। पहले जहां यह बाइक 65 किलोमीटर तक का माइलेज देती थी। वहीं अब यह 50 से 55 किलोमीटर प्रति लीटर तक का हो सकता है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जिसे फुल करवा आप लंबी दूरी तक का सफर आराम से कर सकते हैं। बात करें इसके पीछे की तो यह बहुत ही खास होने वाले हैं।

इंजन के साथ कंपनी के फीचर्स को भी अपडेट करने वाली है। इसीलिए इसमें आपको मोबाइल कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डबल डिस्क ब्रेक, एलइडी हैडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, नेविगेशन, ब्लूटूथ जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी।

इसका मुकाबला भारत में बजाज पल्सर (Bajaj Pulsar) और टीवीएस अपाचे (TVS Apache) से होने वाला है।इसीलिए इसकी कीमत इनके मुकाबले थोड़ी कम होगी। आपको बता दें कि होंडा सीबी शाइन 150 (Honda CB Shine 150) को ₹1.15 लाख में लॉन्च किया जा सकता है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment