Honda Shine 125: अमीर से लेकर गरीब तक सभी हो रहें इस धाकड़ बाइक के दिवाने, देखें मॉडल

Honda Shine 125 :- Pulsar को धूल चटाने आ गई Honda Shine 125 जिसके फ़ीचर्स और नए मॉडल ने pulsar को रुलाये खून के आँशु। 2023 में Honda Shine 125 लॉन्च हो गई है। यह अब BS6.2 (OBD2) के अनुरूप है। शाइन देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली 125cc बाइक में से एक रही है। जो कंपनी ने नए अपडेटेड इंजन के साथ बाजार में उतारा है. इसके अलावा इस बाइक पर 10 साल तक की वारंटी दी जा रही है. ये बाइक कुल पांच रंगों में पेश की गई है, जो कि अपने प्राइस सेग्मेंट में एडवांस फीचर्स से लैस है.

Honda Shine 125 में मिलते है धांसू फीचर्स

Honda Shine 125 के खास फीचर्स की बात करे तो इसमें साइलेंट स्टार्ट के लिए होंडा एसीजी मोटर दिया गया है, जो कि बिना तेज आवाज के बाइक के इंजन को साइलेंट तरीके से स्टार्ट करता है. इसके अलावा इस बाइक में हैलोजन हेडलैंप, स्टार्ट/स्टॉप इंजन स्विच और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता है. कंपनी ने इस बाइक को अब ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स से लैस किया है.

इन दिनों Honda मार्केट में छायी हुई है। यह कंपनी मार्केट में अपनी बहुत सी बाइक मार्केट में पेश कर रही है। होंडा शाइन 125 अपने पूर्ववर्ती होंडा CB शाइन 125 के समान दिखता है। इसमें अभी भी LED हेडलाइट या पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे आधुनिक स्पर्श की कमी है। इंस्ट्रूमेंटेशन एक बहुत ही बुनियादी ट्विन पॉड क्लस्टर है जो गति, ओडोमीटर और ईंधन गेज जैसी न्यूनतम जानकारी दिखाता है। अंततः इसमें एक इंजन किल स्विच मिलता है, जो होंडा CB शाइन में अनुपस्थित था। सरकार द्वारा दोपहिया वाहनों के लिए OBD2-अनुरूप इंजन को अनिवार्य रूप से इस्तेमाल के चलते इसमें इतना बड़ा अपडेट गया है।

Honda Shine 125 में मिलते है दो वेरिएंट

Honda का मार्केट में अपना लग ही बोलबाला है। नई Honda Shine 125 की तो इसको कंपनी ने कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है. इसके साथ में 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल वैकल्पिक एक्स्टेंडेड वारंटी) दे रही है. ये किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिल कुल पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक शामिल हैं.

Honda Shine 125 का शक्तिशाली इंजन

इस बाइक में आपको दमदार इंजन देखने मिलता है। Honda Shine 125 के इंजन की बात करे तो इसमें नए रियल ड्राइविंग इमिशन के मुताबिक 125cc की क्षमता वाला PGM-Fi इंजन इस्तेमाल किया है। यह इंजन 10.3 hp की पीक पावर और 11 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इस बाइक का आपको 65kmpl का दमदार माइलेज देखने मिलता है।

Honda Shine 125 का शानदार ब्रैकिंग सिस्टम

Honda Shine 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ फाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक-टाइप रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया हैं. बाइक में अब इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए आगे की तरफ 130 मिमी ड्रम / 240 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130 मिमी ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.

Honda Shine कीमत

भारत में होंडा शाइन की कीमत रुपये से शुरू होती है। 78,687.और रुपये तक जाता है। 83,800. होंडा शाइन 4 वेरिएंट के साथ आती है जिसमें होंडा शाइन ड्रम, होंडा शाइन ड्रम OBD2, होंडा शाइन डिस्क, होंडा शाइन डिस्क OBD2 शामिल हैं। शीर्ष संस्करण होंडा शाइन 125 डिस्क OBD2 है जो रुपये की कीमत पर आता है। 83,800.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment