Honda Elevate: हाथी जैसी पावर के लांच हुई दमदार SUV, कंटाप लुक के साथ माइलेज भी जोरदार

Honda Elevate को कंपनी ने कुल चार वेरिएंट्स में पेश किया है. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी 16 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है. बाजार में इसका मुकाबला मुख्य रूप से मारुति ग्रैंड विटारा और हुंडई क्रेटा जैसे मॉडलों से होगा।

होंडा कार्स इंडिया ने आखिरकार भारत में अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Honda Elevate को ऑफिशियली लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 10,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. इस नई एसयूवी के फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में पहले ही जानकारी दे दी गई थी और अब बस इसकी कीमतों का ऐलान होना बाकी था. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली इस SUV की डिलीवरी आज से शुरू कर दी गई है।

Honda Elevate के डिज़ाइन की बात करें तो देखने में यह एसयूवी ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध सीआर-वी के समान दिखती है. होंडा एलिवेट में एक बड़ी ग्रिल और एक फ्लैट नोज़ दी गई है, जिसके बीच में एक बड़ा होंडा लोगो दिया गया है. इसमें पतली, एलईडी हेडलाइट्स और नीचे की तरफ दो फॉग लैंप दिए गए हैं. हेडलाइट्स और एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप कंपनी के मशहूर सेडान कार सिटी की तरह एक मोटे क्रोम बार से जुड़े हुए हैं।

Honda Elevate को कंपनी दो अलग-अलग पावरट्रेन विकल्प के साथ पेश कर रही है. इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 121Hp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. इसके अलावा ये इंजन 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी आता है. ये वही इंजन है जो कि आपको होंडा सिटी सेडान कार में मिलता है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment