Honda Elevate EV: होंडा ने हाल ही में अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए पहली एसयूवी एलीवेट (Honda Elevate) को लांच कर दिया है। हालांकि इससे पहले भी होंडा की कंपैक्ट एसयूवी बाजार में आती थी।
लेकिन इसे हैचबैक के नाम पर बेचा जाता था। लेकिन अब मार्केट को पहचानते हुए कंपनी ने एसयूवी उतार दिया है। इसके बाद इसकी सेल्स आसमान छू रही है। अपनी इस नई एसयूवी की ग्रोथ को देखते हुए कंपनी अब इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने का प्लान बना रही है।
हालांकि यह कितना सच और कितना झूठ है इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि होंडा ने अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन कंपनी से जुड़े कई लोगों का मानना है की नेक्सोन जैसे ही इसके भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लाया जाएगा जिसकी कीमत का भी कम होने वाली है।
हाल ही में एलीवेट इलेक्ट्रिक (Honda Elevate Electric) के कुछ फीचर्स भी इंटरनेट पर वायरल हुए थे। इसने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। वैसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों को हमेशा से ही नए प्लेटफार्म पर डिजाइन किया जाता है और होंडा को इस पर सिरे से काम करना होगा।
लेकिन आने वाला यह प्रोडक्ट बहुत ही बेहतरीन हो सकता है। कंपनी अगर इसे लॉन्च करना भी चाहे तो 2025 से पहले यह बाजार में नहीं आएगी और जब यह बाजार में आएगी। तब इसकी रेंज काफी ज्यादा होने वाली है।
Honda Elevate Electric की रेंज
सबको बता दे की मार्केट में चल रही खबरों के मुताबिक इसमें 40 किलोवाट आवर का बैट्री पैक दिया जाएगा। इसे फुल चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लगने वाला है। हालांकि कंपनी में फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी देगी जो इसे बहुत ही जल्दी चार्ज कर देगी।
अब इतना बड़ा बैट्री पैक होने के चलते यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 420 से 450 किलोमीटर तक का रेंज दे सकती है। हालांकि यह रेंज हाईवे का होगा जहां पर कांस्टेंट स्पीड से गाड़ी चलती है। ट्रैफिक में यह रेंज कम हो सकता है।
भारत में होंडा एलीवेट इलेक्ट्रिक (Honda Elevate Electric) एसयूवी के की कीमत 18 लाख रुपए से शुरू होगी जो इसे उसे समय बजट में ला सकती है। अब देखना होगा कि होंडा इस पर अपना आधिकारिक बयान कब तक जारी करती है।