अब गरीब आदमी भी खरीद लेगा Honda की ये धांसू कार, लग्जरी लुक के साथ मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स।

Honda Car Sales: सितंबर 2023 में होंडा कार्स इंडिया ने देश के वाहन बाजार में कुल 9,861 कारों को सेल किया है। अगर पिछले साल के इसी महीनें यानी कि सितंबर 2022 की बात करें तो कंपनी ने कुल 8,714 यूनिट्स को सेल किया था। इस हिसाब से देखे तो कंपनी ने ग्रोथ के मामले में 13 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। हालांकि सेल में आई इस ग्रोथ का मुख्य कारण हाल ही लॉन्च हुई कंपनी की एसयूवी होंडा एलिवेट (Honda Elevate) है। जिसने काफी कम समय में लोगों के बीच अपनी जगह बना ली है।

आपको बता दें होंडा मोटर्स देश के वाहन बाजार में अपनी तीन एसयूवी क्रमशः होंडा एलिवेट, सिटी और अमेज की बिक्री करती है। सितंबर 2023 में कंपनी ने सबसे जयक़द एलिवेट की बिक्री की है। पिछले महीनें इसकी कुल 5,685 यूनिट्स की सेल हुई है। वहीं होंडा सिटी और अमेज की बिक्री में कमी आई है।

Honda Elevate के इंजन और माइलेज की डिटेल्स

होंडा एलिवेट (Honda Elevate) कंपनी की एक मिड साइज एसयूवी है। जिसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 119 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ ही 145 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसमें कंपनी 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प ऑफर करती है।

इसके माइलेज को लेकर कंपनी की माने तो इसके मैनुअल वेरिएंट में 15.31 kmpl और ऑटोमैटिक वेरिएंट में 16.92 kmpl का माइलेज आपको मिल जाता है। कंपनी ने इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

Honda Elevate के फीचर्स और कीमत की जानकारी

कंपनी होंडा एलिवेट (Honda Elevate) में कई आधुनिक फीचर्स ऑफर करती है। जिसमें एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस फोन चार्जर, सिंगल-पेन सनरूफ और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई आधुनिक फीचर्स शामिल हैं।

इसमें आपको एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी देखने को मिल जाता है। जिसका उपयोग करके आप अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। इसके कीमत की बात करें तो बाजार में कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को 11 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये की कीमत में पेश किया है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment