बेस्ट लुक के साथ मार्केट में लांच हुई Honda Elevate की न्यू कार, जबरदस्त माइलेज के साथ अभी खरीदें।

Honda Elevate: होंडा कंपनी की अपकमिंग SUV इंडियन कार मार्केट में सितंबर 2023 वाले महीने में लॉन्च हो सकती है? यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में 6 जून 2023 को रिवील हुई थी, होंडा कंपनी की यह तीसरी गाड़ी है इंडियन कार मार्केट में होंडा सिटी और होंडा अमेज के बाद।

Honda Elevate: फ्यूल एफिशिएंसी रिवील

हौंडा कंपनी ने अब ऑफिशियली लॉन्च से पहले इस गाड़ी की फ्यूल एफिशिएंसी को रिवील कर दिया है. इस गाड़ी में के मैनुअल ट्रांसमिशन में 15.31 kmpl की माइलेज मिलेंगी और CVT ट्रांसमिशन में 16.92 kmpl की माइलेज मिलेंगी और इस गाड़ी में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन ऑफर किया गया है।

Honda Elevate: एस्टिमेटेड प्राइस 10 या 11 लाख

ऐसा एक्सपेक्ट किया जा रहा है कि इस गाड़ी की एस्टिमेटेड प्राइस 10 या 11 लाख से शुरू हो सकती है? इस गाड़ी में 1498 सीसी का इंजन दिया गया है और इस गाड़ी की बूट स्पेस 458 लीटर की है और यह गाड़ी।फाइव पैसेंजर सिटिंग कपैसिटी के साथ आती है।

Honda Elevate: सेफ्टी के सभी फीचर्स

सेफ्टी के लिए SUV में 6 एयरबैग दिए गए हैं और हिल स्टार्ट असिस्ट लेन वॉच असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम और हाई बीम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment