25kmpl शानदार माइलेज के साथ लॉन्च हुई Honda Elevate, बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन से लैस।

नई दिल्ली. देश में तेजी से कॉम्पैक्ट एसयूवी का मार्केट बढ़ता जा रहा है. सितंबर की कार सेल्स को देखकर भी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों में 6 कॉम्पैक्ट एसयूवी ने अपनी जगह बनाई है. वहीं देश में सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी की बात होती है तो टाटा नेक्सॉन और ह्युंडई क्रेटा का नाम सबसे पहले लिया जाता है. इन कारों की परफॉर्मेंस, स्पेस और फीचर्स इतने बेहतरीन हैं कि इनको लोग खासा पसंद करते हैं. नेक्सॉन का हाल ही में कंपनी ने फेसलिफ्ट मॉडल भी लॉन्च कर दिया है जिसके बाद कार की सेल में भी बंपर उछाल देखा गया है. वहीं ह्युंडई भी जल्द ही क्रेटा का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. लेकिन इन दोनों ही कारों के लिए बड़ी मुश्किल एक कार खड़ी कर रही है और तेजी से इस कार की सेल भी बढ़ रही हे. हाल ही में लॉन्च हुई इस कार ने एक ही महीने में 5,685 यूनिट्स की सेल कर दी है. आने वाले समय में ये बिक्री तेजी से बढ़ने की उम्मीद है.

हम यहां पर बात कर रहे हैं होंडा एलिवेट (Honda Elevate) की. कार को कंपनी ने इसी साल शोकेस किया था और उसके बाद इसको बाजार में उतार दिया गया. राजस्‍थान स्थित कंपनी के प्लांट में इसकी मैन्युफैक्चरिंग हो रही है. शानदार फीचर्स और दमदार इंजन से लैस इस कार को लोग खासा पसंद कर रहे हैं. आइये आपको बताएं इस कार की क्या हैं खासियत….

Thar के टक्कर में आई Maruti कि यह कार, सेफ्टी में हैं नंबर वन और फीचर्स भी है लाजवाब।

दमदार पेट्रोल इंजन

होंडा एलिवेट में कंपनी ने होंडा सिटी के ही इंजन का इस्तेमाल किया है. इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 119 बीएचपी की पावर और 145 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार में कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑफर करती है.

शानदार माइलेज

एलिवेट के लॉन्च होने से पहले इसके माइलेज को लेकर काफी चर्चा थी. एआएआई सर्टिफाइड माइलेज 17 किलोमीटर प्रति लीटर का है, हालंकि कार कुछ कंडीशंस में 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का भी माइलेज दे रही है. वहीं बात की जाए इसके फ्यूल टैंक की तो ये 40 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है.

मात्र 9,999 रुपये में खरीदें Poco का लेटेस्ट स्मार्टफोन, जानिए इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

बेहतरीन फीचर्स

एलिवेट में आपको एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस फोन चार्जर, सिंगल-पेन सनरूफ और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसी के साथ इसमें ADAS भी दिया गया है. जिसके साथ अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. कार की कीमत की बात की जाए तो ये 11 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत से शुरू होकर 16 लाख रुपये तक उपलब्‍ध है.

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment