Honda Elevate: साल 2023 के फेस्टिव सीजन के दौरान होंडा ने अपनी नई एसयूवी होंडा एलिवेट (Honda Elevate) को देश के मार्केट में उतारा था। कंपनी की इस एसयूवी ने लॉन्च होने के कुछ ही समय के अंदर काफी सफलता हासिल कर ली। रिपोर्ट्स की माने तो लॉन्च होने के 100 दिनों के अंदर ही कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के 20,000 यूनिट्स को सेल कर दिया। लेकिन साल 2024 की शुरुआत में अब कंपनी ने इसकी कीमत में इजाफा करने की घोषणा की है।
कंपनी ने वेरिएंट के हिसाब से होंडा एलिवेट (Honda Elevate) की कीमत में 20,000 रुपये से लेकर 58,000 रुपये तक कि बढ़ोतरी कर दी है। कीमत में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी को लेकर कंपनी ने कहा है कि कार प्रोडक्शन की इनपुट कॉस्ट में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसे देखते हुए कंपनी ने अपनी इस एसयूवी की कीमत को बढ़ाने का फैसला किया है।
ये क्या मात्र 1 लाख की कीमत में मिल रही Tata की ये CNG कार, माइलेज और फीचर्स में है सबसे आगे।
वेरिएंट के हिसाब से Honda Elevate की कीमत में बदलाव
Honda Elevate वीएमटी वेरिएंट, पुरानी कीमत- 12.10 लाख रुपये, नई कीमत- 12.30 लाख रुपये
Honda Elevate वी सीवीटी वेरिएंट, पुरानी कीमत 13.20 लाख रुपये, नई कीमत- 13.40 लाख रुपये
Honda Elevate वीएक्स एमटी वेरिएंट, पुरानी कीमत- 13.49 लाख रुपये, नई कीमत- 13.69 लाख रुपये
Honda Elevate वीएक्स सीवीटी वेरिएंट, पुरानी कीमत- 14.59 लाख रुपये, नई कीमत- 14.79 लाख रुपये
Honda Elevate ZX MT वेरिएंट, पुरानी कीमत- 14.89 लाख रुपये, नई कीमत- 15.09 लाख रुपये
Honda Elevate ZX CVT वेरिएंट, पुरानी कीमत- 15.99 लाख रुपये, नई कीमत- 16.19 लाख रुपये
Honda Elevate के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने बाजार में मौजूद अपनी इस पॉपुलर एसयूवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन लगाया है। जिसकी क्षमता 121 Ps का अधिकतम पावर और 145 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसमें कंपनी इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प देती है। इसके माइलेज की बात करें तो मैनुअल पर इसमें 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक पर 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज आपको मिल जाता है।