honda electric car होंडा ने लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में अपनी दो इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कारों को शोकेस किया है। होंडा ने इन दोनों कारों को अपनी नई होंडा 0 सीरीज़ के तहत लॉन्च किया है। इस कार का प्रोडक्शन 2026 तक शुरू किया जाएगा। परफॉर्मेंस और कंफर्ट के साथ-साथ शानदार डिजाइन वाली कारें भी मार्केट में आ रही हैं। इसमें अब होंडा ने अपनी दो कारें शोकेस की हैं, जो न सिर्फ डिजाइन में शानदार हैं। इस नई कार में आपको होंडा का नया H लोगो भी देखने को मिलेगा।
honda electric car
होंडा ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह 2030 तक आंतरराष्ट्रीय लेवल पर 30 नए ईवी पेश करने की योजना के साथ नए इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिए 40 बिलियन डॉलर का निवेश कर रही है। इससे पहले, होंडा ने 2040 तक प्रमुख मार्केट में केवल शून्य-उत्सर्जन वाहन बेचने की योजना की घोषणा की थी।
Swift के लिए मुसीबत बनी Hyundai की ये सस्ती कार, इसके फीचर्स और लुक ने जीता लाखों लोगों का दिल।
होंडा ने जीरो सीरीज के तहत दो कॉन्सेप्ट वाहन प्रदर्शित किए। इसमें सैलून और स्पेस हब नाम की दो कारें हैं। सैलून एक सेडान कार है। दरअसल, यह कार कुछ-कुछ हैचबैक जैसी दिखती है। इसकी लो लाइन और ब्लंट बैक एंड इसे सेडान के बजाय हैचबैक का लुक देते हैं। कंपनी के मुताबिक, 2026 के आसपास कंपनी अमेरिका में अपनी पहली जीरो सीरीज कार लॉन्च करने जा रही है।
इसके साथ ही कंपनी ने स्पेस हब कॉन्सेप्ट को एक वैन का लुक दिया है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसका इंटीरियर बदल सकते हैं। कार में बेंच सीटें दी गई हैं और इसकी छत ट्रान्सपरंट है। यह स्पेस हब जल्द ही मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
सरिया औरी सिमेंट रेट में हुआ भारी बदलाव आप भी बना रहे हैं घर तो देखिए आज के ताजा भाव