इन खास फीचर्स के साथ मार्केट में नजर आई Honda Amaze, बेस्ट लुक के साथ मिलेंगे ADAS से लैस।

होंडा कार्स इंडिया फिलहाल भारतीय बाजार में अमेज और सिटी जैसी सेडान कारों के साथ ही एसयूवी सेगमेंट में एलिवेट बेचती है। इस जापानी कंपनी ने साल 2024 के लिए कुछ खास तैयारियां की हैं और कहा जा रहा है कि इस साल भारतीय बाजार में नई जेनरेशन अमेज लॉन्च की जा सकती है। अमेज के अपडेटेड अवतार में काफी सारे कॉस्मैटिक बदलाओं और नए प्लैटफॉर्म के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में आगामी इमेज कैसी हो सकती है, आइए इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

सभी SUV की छुट्टी करने आई Tata की 3 नए वेरिएंट, लुक से लेकर फीचर्स सब है लाजवाब जाने पूरी डिटेल।

बदली-बदली सी सेडान नजर आएगी!

2024 होंडा अमेज के बारे में मीडिया रिपोर्ट्स में जिस तरह की जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक जहां एक तरफ इसके एक्सटीरियर में रियर और फ्रंट लुक में काफी सारी तब्दीलियां देखने को मिलेंगी, जिससे कि यह स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट डिजाइन वाली कार हो जाएगी। वहीं, अमेज के अपडेटेड मॉडल के इंटीरियर में भी काफी कुछ नया मिलेगा। इसमें नया डैशबोर्ड, एंबिएंट लाइटिंग, बड़ा सा फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑट और ऐप्पल कार प्ले सपोर्ट, ऑटोमैटिक एसी, सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा समेत कई खूबियां हो सकती हैं।

ADAS से लैस!

सबसे दिलचस्प जानकारी जो सामने आ रही है, वो ये है कि होंडा अमेज के अपडेटेड मॉडल में होंडा सेंसिंग सूट, यानी अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देखने को मिल सकते हैं। आगामी अमेज के एडैस में लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, रोड डिपार्चर वॉर्निंग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और हाई बीम असिस्ट के साथ ही कोलिजन मिनिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम समेत और भी कई फीचर्स हो सकते हैं।

Tata ने कम किये अपनी इलेक्ट्रिक कारों के दाम, अब इतनी सस्ती मिलेगी नेक्सॉन ईवी।

इंजन में बदलाव की संभावना कम

2024 होंडा अमेज के इंजन में किसी तरह की बदलाव की संभावना कम है। इसमें मौजूदा मॉडल वाला इंजन ही हो सकता है, जो कि 1.2 लीटर 4 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है और यह 90 बीएचपी की पावर और 110 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। माना जा रहा है कि होंडा अपनी आगानी अमेज को 6 स्पीड मैनुअल या सीवीटी गियरबॉक्स के साथ पेश कर सकती है। बाद बाकी इस सेडान के नए प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होने की खबरें आ रही हैं। आने वाले समय में होंडा की तरफ से आधिकारिक घोषणा के बाद ही इस बारे में ठोस जानकारी मिल सकती है।

इन सबके बीच आपको बता दें कि होंडा अगले 3 वर्षों के दौरान कम से कम 4 और नई एसयूवी भारत में लॉन्च कर सकती है और ये अलग-अलग सेगमेंट में होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि निकट भविष्य में टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी से मुकाबले को होंडा की नई एसयूवी आ सकती है।

smileनवीनतम खबरो के लिए हमारे साथ जुड़ेंsmile

Leave a Comment